Elon Musk Leave Twitter: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लेकर जहां पर आए दिन बड़ी अपडेट सामने आती है लेकिन अब आई खबर ने होश उड़ा दिए है जिसके साथ अब सामने आया कि, ट्वीटर के मालिक के तौर पर एलन मस्क अब नहीं दिखाई देगें जी हां अब वे सीईओ का पद छोड़ रहे है। जिनकी जगह पर महिला सीईओ की नियुक्ति की जाएगी।
पढ़ें ये खबर भी- Twitter Logo Changed: आखिर कहां उड़ गई ट्वीटर की चिड़िया ! एलन मस्क ने अब ये किया नया ट्विटर का Logo
6 हफ्तों में पद संभालेगी नई सीईओ
यहां पर एलन मस्क ने जहां सोशल मीडिया पर अपने पद छोड़ने की जानकारी दी है वहीं पर नए सीईओ की घोषणा भी की है जिसमें बताया कि, नया सीईओ महिला होगी जो करीब 6 हफ्तों में CEO का पद संभाल लेंगी। जिसके नाम का खुलासा नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि, एलन मस्क अब पद से हटने के बाद एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और CTO की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे. इसके अलावा प्रोडक्ट्स, सॉफ्टवेयर और sysops का काम देखेंगे।
पढ़ें ये खबर भी-Adah Sharma: शिव तांडव का पाठ करती नजर आई एक्ट्रेस अदा शर्मा, देखें वीडियो
पिछले साल किया था अधिग्रहण
आपको बताते चले कि, एलन मस्क ने पिछले साल ही अक्टूबर में ट्विटर का अधिग्रहण किया था. इसके लिए 44 अरब डॉलर का पेमेंट किया था. अधिग्रहण के बाद उन्होंने ट्विटर के सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी की, जिसमें कंपनी के शीर्ष अधिकारी भी शामिल रहे। इसके अलावा मस्क अपनी नीतियों और बदलाव को लेकर चर्चा में रहे ।ब्लू टिक से लेकर सीईओ के बदलाव को लेकर उनकी चर्चा होती रही है।