Advertisment

Elon Musk Ultimatum: अब सैकड़ों कर्मचारियों ने खुद ही सौंपा इस्तीफा ! हैरत में पड़ गए एलन मस्क

author-image
Bansal News
Elon Musk Ultimatum:  अब सैकड़ों कर्मचारियों ने खुद ही सौंपा इस्तीफा ! हैरत में पड़ गए एलन मस्क

Elon Musk Ultimatum: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर ट्वीटर के नए मालिक एलन मस्क को बड़ा झटका लगा है जहां पर कंपनी के 'हार्डकोर वर्क' अल्टीमेटम के बाद अब सैकड़ों कर्मचारियों ने खुद ही कंपनी को इस्तीफा सौंप दिया है। यह इस वक्त की बड़ी कार्रवाई है।

Advertisment

एलन मस्क ने कर्मचारियों को दिया था अल्टीमेटम

आपको बताते चलें कि, एलन मस्क ने अब तक कई कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया है जिसके बाद कर्मचारियों को अल्टीमेटम देते हुए मस्क ने कहा था कि, 'ट्विटर को सफल बनाने के लिए हमें बेहद कट्टर होने की आवश्यकता होगी.' ईमेल में 'उच्च तीव्रता' के साथ लंबे समय तक काम करने का भी जिक्र किया गया था। जान लीजिए कि कर्मचारियों को गुरुवार को दिन के अंत तक मस्क के ऑनलाइन फॉर्म को पूरा करना था या फिर उन्हें कंपनी को छोड़ने का विकल्प दिया गया था।

कम कर्मचारियों में काम करेगे मस्क 

आपको बताते चलें कि, आपको बताते चलें कि, एलन मस्क की अब तक कई नीतियां सामने आ चुकी है जहां पर उनका मानना है कि ट्विटर में बहुत से कर्मचारियों की जरूरत नहीं थी, जिन्हें निकाल दिया गया है. एलन मस्क ने ट्विटर में आते ही सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अब तक कई कर्मचारियों की छंटनी हो गई है।

twitter ट्विटर Elon Musk एलन मस्क elon musk twitter Elon Musk News elon musk ultimatum twitter employees twitter layoffs news twitter resignations एलन मस्क ट्विटर एलन मस्क न्यूज ट्विटर इस्तीफा ट्विटर छंटनी न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें