Advertisment

Elon Musk Twitter: ये क्या चल रहा है? एलन मस्क हिंदी में कर रहे ट्वीट, जानें पूरी सच्चाई

author-image
Bansal News
Elon Musk Twitter: ये क्या चल रहा है? एलन मस्क हिंदी में कर रहे ट्वीट, जानें पूरी सच्चाई

Elon Musk Twitter: जब से बिजनेशमैन एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है तभी से वे खासे चर्चे में है। यहां तक कि ट्विटर खरीदने के बाद मस्क ने ट्विटर के जरिए बताया था कि ट्विटर की चिड़िया आजाद हो गई है। गौरतलब है कि ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद मस्क कर्मचारियों की छंटनी कर रहे है। उन्होंने सीईयो से लेकर भारत में काम कर रहे करीब 200 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसी बीच ट्विटर पर एलन मस्क नाम का एक ट्विटर अकाउंट कुछ खासा लोकप्रिय ले रहे है। वो भी अजीब ट्वीट करके।

Advertisment

दरअसल, हाल ही में एलन मस्क नाम के एक ट्विटर अकाउंट से कुछ ट्वीट्स वायरल हुए हैं जिसमें भोजपुरी गाना कमरिया करे लपालप, की लॉलीपॉप लागेलू...। वहीं एक ट्वीट में लिखा गया है कि बड़े-बड़े देशों में छोटी-छोटी बातें होती रहती है...है ना? इसके अलावा कई सारे ट्वीट किए गए जो एलन मस्क के ट्विटर कंपनी से जुड़ी खबरों से जुड़ी है।

publive-image

चूंकि एलन मस्क नाम के जिस ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए जा रहे है उसपर ब्लू टिक लगा हुआ है तो ऐसे में लोग भ्रमित हो रहे है कि एलन मस्क हिंदी में ट्वीट कर रहे है। आपको बता कि ये भले ही अकाउंट का नाम एलन मस्क लिखा हुआ है लेकिन ये एलन मस्क का नहीं है। इस ट्विटर अकाउंट का हैंडल @iawoolford है। यह अकाउंट इयान वूलफोर्ड का है जो ऑस्ट्रेलिया में हिंदी के सहायक प्रोफेसर हैं।

वहीं आपको बताते चलें कि एलन मस्क के भ्रामक अकाउंट को अब ट्विटर से सस्पेंड कर दिया गया है।

Advertisment

publive-image

social media twitter Hindi language सोशल मीडिया ट्विटर Elon Musk एलन मस्क elon musk twitter Twitter Layoffs elon musk hindi story elon musk hindi tweet social network एलन मस्क ट्वीट हिंदी ट्विटर एलम मस्क
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें