Advertisment

Elon Musk Twitter: ट्विटर से खाली हाथ नहीं जाएंगे पराग ! मस्क को चुकाना पड़ेगा करोड़ों का जुर्माना

author-image
Bansal News
Elon Musk Twitter: ट्विटर से खाली हाथ नहीं जाएंगे पराग ! मस्क को चुकाना पड़ेगा करोड़ों का जुर्माना

Elon Musk Twitter: जैसा कि, जानते है सोशल मीडिया ट्विटर का आधिक्य अब दुनिया के उद्योगपति एलन मस्क (Elon Musk) के हाथों में आ गया है वहीं पर सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर की कमान संभालते ही पराग अग्रवाल समेत अधिकारियों को निकाला है वहीं पर खबर है कि पराग अग्रवाल अब खाली हाथ नहीं जा पाएगे जी हां ट्विटर को 325 करोड़ से ज्यादा की रकम चुकानी पड़ेगी।

Advertisment

जाने कितना करना होगा भुगतान

आपको बताते चलें कि, कंपनी के सह-संस्थापक जैक डोर्सी के इस्तीफे के बाद ट्विटर का सीईओ पराग अग्रवाल को नियुक्त किया गया था। जहां पर बताया जा रहा है कि वह अनुमानित $42 मिलियन (345 करोड़ रुपये से अधिक) कमाएंगे. ट्विटर के प्रॉक्सी के मुताबिक, 2021 में पराग अग्रवाल का कुल मुआवजा $30.4 मिलियन था, जब वह मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी थे. सीईओ के रूप में अग्रवाल का वेतन सालाना $1 मिलियन (9 करोड़ 24 लाख रुपये) बताया गया था।

मस्क और पराग के बीच थी तकरार

बताया जा रहा है कि, सीईओ पराग अग्रवाल और एलन मस्क के बीच अच्छे संबंध नहीं थे. एलन मस्क ने ट्विटर के शीर्ष अधिकारियों पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी अकाउंट्स की संख्या को लेकर उन्हें और ट्विटर निवेशकों को गुमराह करने का आरोप लगाया था. मस्क ने गुरुवार को कहा था कि वह ट्विटर को 'अधिक मानवता की मदद करने की कोशिश करने के लिए खरीद रहे हैं, जिससे मैं प्यार करता हूं।

Elon Musk एलन मस्क parag agrawal income from twitter parag agrawal news parag agrawal share in twitter parag agrawal twitter earning parag agrawal wealth twitter ceo parag agrawal twitter deal ट्विटर डील ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल पराग अग्रवाल शेयर ट्विटर पराग अग्रवाल संपत्ति पराग अग्रवाल समाचार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें