Advertisment

Elon Musk On EVM: एलन मस्क ने उठाए ईवीएम पर सवाल, बंद करने की करी मांग; बोले- इसको हैक किया जा सकता है

Elon Musk On EVM: एलन मस्क ने कहा कि ईवीएम मशीन को AI और हैकर्स की मदद से हैक किया जा सकता है। मगर पेपर ट्रेल को हैक करना मुश्किल है।

author-image
aman sharma
Elon Musk On EVM: एलन मस्क ने उठाए ईवीएम पर सवाल, बंद करने की करी मांग; बोले- इसको हैक किया जा सकता है

हाइलाइट्स

  • एलन मस्क ने EVM पर उठाए सवाल

  • 31 देशों में होता है ईवीएम का इस्तेमाल

  • एक्स पर मस्क ने शेयर किया पोस्ट

Advertisment

Elon Musk On EVM: टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (Elon Musk On EVM) पर एक पोस्ट को शेयर किया है। मस्क ने पोस्ट के माध्यम से EVM मशीन पर निशाना साधा है। बता दें कि, दुनिया में कुल 31 देश EVM का इस्तेमाल चुनाव के दौरान करती है। वहीं, सिर्फ 4 देशों में ही इसका इस्तेमाल पूरे देश के चुनाव में किया जाता है।

जबकि महज 11 देशों में इसे कुछ ही चुनावों में यूज (Elon Musk On EVM) किया जाता है। साथ ही जर्मनी, नीदरलैंड और पुर्तगाल ने देश में चुनाव में ईवीएम का यूज करना बंद कर दिया है। इसके अलावा 11 देशों ने इसे सिर्फ प्रोजेक्ट के तहत चलाया जा रहा है, लेकिन कुछ समय बाद इसको बंद करने का फैसला कर लिया जाएगा।

EVM जताया संदेह

एलन मस्क ने कहा कि EVM (Elon Musk On EVM) का इस्तेमाल पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध हो हो जाना चाहिए। मस्क ने कहा कि मशीन हैक की जा सकती है। वहीं, हाल ही में प्यूर्टो रिको में चुनाव को आयोजित किया गया था। विदेशी मीडिया में कहा गया था कि ईवीएम में कई अनियमितताएं पाए जाने की कई खबरें आई थीं।

Advertisment

हालांकि, एक पेपर ट्रेल था इसलिए समस्या का पता जल्द ही चल गया था और मतों की गिनती को बाद में ठीक कर लिया गया था। इसी मामले पर एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट करते हुए EVM पर संदेह जताया है।

इलेक्ट्रॉनिक मशीन मनुष्यों या एआई हैक हो सकती है

एलन मस्क ने एक्स पर लिखा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (Elon Musk On EVM) को पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए, क्योंकि इसको मनुष्यों या फिर एआई के माध्यम से हैक किए जाने का खतरा रहता है। हालांकि, मस्क ने यह भी कहा कि भले ही इसमें जोखिम थोड़ा है लेकिन फिर भी ये बहुत ज्यादा है।

दरअसल, इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए स्वतंत्र प्रत्याशी रॉबर्ट एफ. कैनेडी ने एक्स पर एक पोस्ट को शेयर किया था, जिसमें प्यूर्टो रिको के प्राथमिक चुनावों की वजह से EVM कई सवाल उठाए थे। इसके बाद ही मस्क ने अपने पोस्ट को शेयर किया है।

Advertisment

कैनेडी ने पेपर बैलेट का किया था समर्थन

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए इंडिपेंडेंस प्रत्याशी (Elon Musk On EVM) रॉबर्ट एफ. कैनेडी ने एक्स पर एक पोस्ट को शेयर करते हुए कहा कि ''एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, प्यूर्टो रिको के प्राइमरी इलेक्शन में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से संबंधित कई परेशानियां देखी गई हैं।

हालांकि, वहां पर पेपर ट्रेल था जिसके कारण इसकी पहचान की गई और मतों की गणना को बाद में ठीक कर लिया गया। रॉबर्ट एफ. कैनेडी ने आगे लिखा कि अमेरिका के नागरिकों को यह जानने की आवश्यकता है कि उनके एक-एक वोट की गणना सही तरीके से की गई है और चुनाव को किसी भी तरह से हैक नहीं किया जा सकता है।

राहुल गांधी ने किया समर्थन

राहुल गांधी ने कही कि भारत में EVM एक 'ब्लैक बॉक्स' की तरह है। इसकी जांच करने की अनुमति किसी को भी नहीं है। उन्होंने कहा कि जब हमारे देश की चुनावी प्रक्रिया के पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Advertisment

राहुल गांधी ने कहा कि जब संस्थाओं में जवाबदेही की कमी होती है, तब लोकतंत्र एक दिखावा बन जाता है और धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है।

ये भी पढ़ें- US Michigan Shooting: अमेरिका में फिर चली गोलियां, वाटर पार्क को बनाया निशाना; 8 लोग घायल, मृत मिला हमलावर

ये भी पढ़ें- AC ने पति-पत्नी की ली जान: ब्लास्ट में सारा सामान जलकर खाक, इस वजह से लगती है AC में आग

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें