Elon Musk Tesla: हाल ही में भारत के साउथ में स्थित राज्य कर्नाटक ने Elon Musk को अपने राज्य में बिजनेस करने के लिए आमंत्रित किया है।
मंत्री ने ट्वीट कर किया इन्वाइट
बता दें, कर्नाटक के वाणिज्य और उद्योग, बुनियादी ढांचा मंत्री एमबी पाटिल ने एक ट्विटर पोस्ट में लिखा कि उनका राज्य कर्नाटक भारत में टेस्ला के विस्तार के लिए एक बहुत ही आदर्श जगह है।
Tesla के लिए कर्नाटक बेस्ट
मंत्री ने अपने ट्वीट में Elon Musk के ट्विटर हैंडल को टैग को टैग करते हुए लिखा है की “अगर टेस्ला भारत मे बिजनेस शुरू करना चाहता है तो कर्नाटक उसके लिए बेस्ट जगह होगा।
कर्नाटक में क्षमता
कर्नाटक मंत्री ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा की “एक प्रगतिशील राज्य और नवाचार और प्रौद्योगिकी के संपन्न केंद्र के रूप में, कर्नाटक टेस्ला और स्टारलिंक सहित अन्य बिजनेस के लिए आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने और समर्थन करने के लिए तैयार है।”
इस ट्वीट के बाद कर्नाटक ऐसा पहला राज्य बना है जो केंद्र सरकार से इतर होकर एलोन मस्क को अपने वहां बिजनेस सेटअप के लिए आमंत्रित किया है।
Musk से मिले थे PM
कुछ दिनों पहले ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिकी यात्रा के दौरान Elon Musk से मुलाकात किया था।
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मस्क नें भारत में Tesla और स्टारलिंक जैसे प्रोजेक्ट को शुरू करने की इच्छा जाहीर की थी।
Tesla का भारत में निवेश
टेस्ला भारत में कब आएगी इस सवाल पर मस्क ने अभी तक क्लियर नहीं किया है।
मस्क का कहना है “हम कोई घोषणा करके जल्दबाजी नहीं करना चाहते, लेकिन इसकी पूरी संभावना है कि भविष्य में भारत में महत्वपूर्ण निवेश होगा।” सूत्रों की मानें तो कथित तौर पर Tesla द्वारा 2023 के अंत तक अपने नए कारखाने के स्थान की घोषणा करने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें:
PM Modi Gorakhpur Visit : PM Modi का यूपी दौरा, Geeta Press के शताब्दी वर्ष समारोह में होंगे शामिल
PM Modi Gorakhpur Visit : PM Modi का यूपी दौरा, Geeta Press के शताब्दी वर्ष समारोह में होंगे शामिल
Durg Breaking: फर्जीवाड़े का अनोखा मामला, ED का फर्जी अधिकारी बन व्यापारी से करोड़ों की लूट
Elon Musk, Elon Musk Tesla, Musk Tesla Invitation, Tesla In India , Karnataka Minister Tweet , Tesla In Karnataka