Advertisment

Elon Musk New Political Party: एलन मस्क की नई पॉलिटिकल पार्टी-The America Party, X पर इतने प्रतिशत लोगों ने किया समर्थन

Elon Musk Vs Donald Trump: एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोल जारी करते हुए एक नई राजनीतिक पार्टी शुरू करने का इशारा दिया है।

author-image
Vishalakshi Panthi
Elon Musk Vs Donald Trump_Elon Musk New Political Party

Elon Musk Vs Donald Trump: दुनियाभर में मशहूर कारोबारी और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने अमेरिका की राजनीति में कदम रखने की तैयारी कर ली है। उन्होंने इशारा दिया है कि वे एक नई पॉलिटिकल पार्टी की शुरुआत कर सकते हैं। 

Advertisment

X पर पोल कर जनता से पूछा सवाल

मस्क ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोल चलाया, जिसमें सवाल था—क्या अमेरिका को एक नई राजनीतिक पार्टी की ज़रूरत है? इस पोल में 56 लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया और उनमें से 80.4% लोगों ने नई पार्टी के पक्ष में वोट दिया।
नतीजों को साझा करते हुए मस्क ने लिखा, "जनता ने फैसला सुना दिया है। अमेरिका को एक ऐसी पार्टी चाहिए जो 80% लोगों की आवाज बन सके।"

नई पार्टी का संभावित नाम: 'द अमेरिका पार्टी'

पोल के जवाब में मस्क ने संकेत दिया कि वह जिस नई पार्टी की योजना बना रहे हैं, उसका नाम हो सकता है – 'द अमेरिका पार्टी'। उनका मानना है कि यह पार्टी आम अमेरिकी जनता की सही मायनों में प्रतिनिधि होगी।

Advertisment

ट्रंप से खटास के बाद लिया फैसला

Elon Musk New Political Party_Conflicts between musk and trump
यह सियासी पहल ऐसे वक्त पर आई है जब एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के रिश्तों में खटास देखने को मिल रही है। हाल ही में मस्क ने अमेरिकी सरकार के एक खर्च से जुड़े बिल की कड़ी आलोचना की थी, जिसे ट्रंप ने "वन बिग ब्यूटीफुल बिल" कहा था। मस्क ने इसे "घिनौना" करार दिया और इसके कारण उत्पन्न होने वाले 2.4 ट्रिलियन डॉलर के घाटे पर नाराजगी जताई।
इसके कुछ ही दिन बाद, 30 मई को, मस्क ने खुद को "डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE)" के चीफ पद से हटाने का ऐलान कर दिया।

पुराने रिश्ते अब तनावपूर्ण

हालांकि पहले दोनों के बीच अच्छे संबंध थे और 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में मस्क ने ट्रंप के समर्थन में करीब 220 मिलियन डॉलर की मदद भी की थी, लेकिन अब माहौल पूरी तरह बदल गया है।
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दिए एक बयान में कहा, "मैं एलन की बातों से हैरान और निराश हूं। हमने पहले बहुत अच्छे संबंध रखे थे, लेकिन अब नहीं जानते आगे क्या होगा। मैंने उसकी बहुत मदद की थी, और उसने मेरी तारीफ भी की थी, लेकिन अब मैं नाराज हूं।"

राजनीतिक हलकों में हलचल

मस्क की नई पार्टी की योजना और ट्रंप के साथ बढ़ती दूरी ने अमेरिकी राजनीति में हलचल मचा दी है। अगर मस्क वाकई में ‘द अमेरिका पार्टी’ की शुरुआत करते हैं, तो यह अमेरिका की पारंपरिक दो-दलीय राजनीति के लिए एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

FIR Against Virat Kohli: बेंगलुरु में हुई भगदड़ के बाद अब किंग कोहली के खिलाफ शिकायत दर्ज, घटना के लिए ठहराया जिम्मेदार

FIR Against Virat Kohli
FIR Against Virat Kohli: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ऐतिहासिक जीत के बाद बेंगलुरु में आयोजित विक्ट्री परेड में भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Advertisment
new political party Elon Musk political party The America Party Donald Trump feud US political landscape Musk Trump relationship America Party टेस्ला के मालिक एलन मस्क अमेरिकी राजनीति
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें