Advertisment

ट्रंप के जीतते ही मस्क पर होने लगी पैसों की बारिश: 300 अरब डॉलर के पार हुई एलन की नेटवर्थ

Elon Musk Net Worth: ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के कुछ दिन में ही 300 अरब डॉलर के पार पहुंची नेटवर्थ

author-image
Ashi sharma
ट्रंप के जीतते ही मस्क पर होने लगी पैसों की बारिश: 300 अरब डॉलर के पार हुई एलन की नेटवर्थ

Elon Musk Net Worth: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के जीतते ही दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क पर पैसों की बारिश शुरू हो गई है। उनकी नेटवर्थ दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है और इसी के चलते एलन मस्क की नेटवर्थ 300 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है।

Advertisment

पिछले कुछ दिन में मस्क की संपत्ति 17.4 अरब डॉलर यानी करीब 1.46 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है। आइए जानें कि ट्रंप की जीत और एलन मस्क की संपत्ति बढ़ने के बीच क्या संबंध है?

314 अरब डॉलर पहुंची मस्क की संपत्ति

सबसे पहले बात करते हैं एलन मस्क की नेटवर्थ की, जो 300 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, हाल ही में 17.4 अरब डॉलर की छलांग के बाद एलन मस्क की नेटवर्थ 314 अरब डॉलर पहुंच गई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद उनकी नेटवर्थ लगातार बढ़ती जा रही है। अमेरिकी चुनाव परिणाम घोषित होने के एक दिन बाद, एलोन मस्क की कुल संपत्ति बढ़कर 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई।

Advertisment

यह भी पढ़ें- इंदौर: 5 हजार महिलाओं ने एक साथ तलवार घुमाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें वीडियो

टेस्ला के शेयरों ने किया कमाल

एलन मस्क की नेटवर्थ में उछाल के पीछे सबसे बड़ा कारण उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयर हैं, जो तेजी से चल रहे हैं। महज 5 दिनों में ही इसमें 31.46 फीसदी का उछाल आया है>

इस दौरान एक शेयर की कीमत 76.88 डॉलर यानी करीब 1.55 करोड़ रुपये रही। 6,487 की बढ़ोतरी हुई है। इतना ही नहीं, टेस्ला का स्टॉक भी हाल ही में $328.71 प्रति शेयर के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

Advertisment

इन अरबपतियों को भी फायदा

एलन मस्क के अलावा पिछले कई बडे अरबपतियों को फायदा हुआ है इनमें लैरी एलिसन भी शामिल हैं, जिनकी संपत्ति में 3.80 अरब डॉलर यानी करीब 32,065 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। इस बढ़ोतरी के साथ लैरी एलिसन की कुल संपत्ति 202 अरब डॉलर हो गई है और वह दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। इसके अलावा बिल गेट्स की संपत्ति में 561 मिलियन डॉलर और वॉरेन बफे की संपत्ति में 1.59 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana: CM ने लाड़ली बहनों की राशि बढ़ाने का किया बड़ा ऐलान, अब 3,000 नहीं इतनें तक बढ़ेंगा पैसा

Donald Trump Elon Musk elon musk net worth Elon Musk News US Presidential Election
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें