Advertisment

Elon Musk Mails Employee: एलन मस्क के मेल से मचा हड़कंप, ट्विटर के पूर्व CEO पराग अग्रवाल को किया याद, जानें वजह

Elon Musk Mails Employee: एलन मस्क ने ट्विटर के पूर्व CEO पराग अग्रवाल को किया याद, जानें क्या है वजह

author-image
Sanjeet Kumar
Elon Musk Mails Employee

Elon Musk Mails Employee

Elon Musk Mails Employee: दिग्गज उद्योगपति और डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर के पूर्व कार्यकारी अधिकारी (CEO) पराग अग्रवाल का जिक्र किया। यह जिक्र उस समय सामने आया, जब मस्क ने अमेरिका के संघीय कर्मचारियों को एक ईमेल भेजकर उनसे पिछले सप्ताह के कामकाज के बारे में जानकारी मांगी।

Advertisment

बता दें कि 2022 में ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क (Elon Musk Mails Employee) ने पराग अग्रवाल को नौकरी से निकाल दिया था। इसके बाद उन्होंने प्लेटफॉर्म का नाम बदलकर 'एक्स' रख दिया। अब मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि तीन साल पहले उन्होंने पराग अग्रवाल से भी ऐसा ही सवाल पूछा था। मस्क के मुताबिक, पराग ने कुछ नहीं किया था, जिसके बाद उन्हें नौकरी से हटा दिया गया।

संघीय कर्मचारियों को मस्क का ईमेल

एलन मस्क ने अमेरिका के लाखों संघीय कर्मचारियों को एक तीन लाइन का ईमेल (Elon Musk Mails Employee) भेजा है। इसमें उनसे पूछा गया है कि उन्होंने पिछले हफ्ते क्या काम किया है। इसका जवाब पांच प्वाइंट्स में 48 घंटे के भीतर देना होगा। ईमेल में यह भी कहा गया है कि अगर किसी कर्मचारी ने जवाब नहीं दिया तो उसका इस्तीफा मान लिया जाएगा। सभी कर्मचारियों को सोमवार की रात 11:59 बजे तक जवाब देना अनिवार्य है।

ये खबर भी पढ़ें: Indian Railways: महाकुंभ के आखिरी अमृत स्नान के चलते रेलवे ने 36 ट्रेनें की रद्द, इन चार दिनों के लिए नहीं चलेंगी ट्रेन

Advertisment

मस्क की छंटनी की रणनीति

CEO Parag Agrawal

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख के रूप में एलन मस्क (Elon Musk Mails Employee) को सरकारी खर्च में कटौती और फिजूलखर्ची पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी मिली है। इसके तहत मस्क ने हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है और यूएसएड के तहत दुनियाभर के देशों को मिलने वाली मदद को भी रोका है। अब उनकी नजर संघीय कर्मचारियों पर है और वह बड़ी संख्या में छंटनी की तैयारी में हैं।

इंटरनेट पर पराग अग्रवाल की चर्चा

एलन मस्क के ईमेल के बाद इंटरनेट पर पराग अग्रवाल की चर्चा खूब हो रही है। सोशल मीडिया पर मस्क (Elon Musk Mails Employee) और अग्रवाल से जुड़े मीम्स खूब पोस्ट किए जा रहे हैं। यह घटना एक बार फिर एलन मस्क की कार्यशैली और उनके सख्त प्रबंधन को उजागर करती है। एलन मस्क का यह कदम न केवल सरकारी कर्मचारियों के लिए चुनौतीपूर्ण है, बल्कि यह उनकी प्रबंधन शैली और पारदर्शिता के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

ये खबर भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: मेष का आत्मविश्वास से भरा रहेगा दिन, कन्या स्वास्थ्य पर ध्यान दें, पढ़ें सोमवार का राशिफल यहां

Advertisment
Elon Musk mails employee CEO Parag Aggarwal us DOGE Elon Musk
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें