Twitter Logo Changed: सोशल मीडिया के बड़े प्लेटफॉर्म ट्वीटर ( Twitter) में प्राय: कोई ना कोई बदलाव होते रहते ही है यहां पर अब आपको ट्वीटर के लोगो में दिखाई देने वाली चिड़िया नहीं नजर आने वाली है जी हां मालिक एलन मस्क ( Elon Musk) ने अपने लोगो में अब बदलाव कर यूजर्स को हैरान किया है लोगो में अपना प्यारा डॉगी की तस्वीर लगा दी है कहा अब से नया लोगो यही होगा।
नीली चिड़िया की जगह नजर आया डॉगी
आपको बताते चलें कि, यह बड़ा बदलाव ट्वीटर में बीती रात सोमवार को आया है जहां पर ट्विटर अकाउंट पर नीली चिड़िया की जगह एक कुत्ता नजर आ रहा है। इस लोगों को देखकर यूजर्स शॉक्ड हो गए। देखते ही देखते ट्विटर पर #DOGE और #TwitterLogo ट्रेंड करने लगा। पहले यूजर्स को लगा कि ट्विटर हैक हो गया है। हालांकि कुछ देर बाद Elon Musk ने ट्वीट कर स्पष्ट कर दिया। जिसमें एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया कि, जिसमें एक कुत्ता कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा है। वह ट्रैफिक पुलिस को अपना लाइसेंस दिखा रहा है। इस लाइसेंस में नीली चिड़िया की फोटो है। जिसके बाद डॉगी पुलिस ने कह रहा है कि ये पुरानी फोटो है। एलन के इस ट्वीट के बाद सभी तरह के कसायों पर विराम लग गया। ये क्लियर हो गया कि Logo में बदलाव Elon Musk ने किया है।
डॉगी को बना चुके है सीईओ
आपको बताते चलें कि, एलन मस्त अपने डॉगी से काफी प्यार करते है जिसके चलते पहले भी डॉगी को कंपनी को मालिक बनाने का काम किया था, उन्होंने फरवरी में एक फोटो ट्वीट की थी। कैप्शन में लिखा कि ट्विटर के नए CEO कमाल के हैं। तस्वीर में एक डॉग कुर्सी पर बैठा था। उसके आगे टेबल पर एक पेपर रखा था। साथ ही कहा कि, एलन मस्क ने ट्विटर का Logo बदलने के बाद एक और ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘वादे के मुताबिक।’ इस ट्वीट में एलन ने स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जो 26 मार्च की एक चैट का है।
पढ़ें ये खबर भी