/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Elon-Musk-X-New-Feature-1.webp)
Elon Musk X New Feature: दुनिया के साथ-साथ भारत में सोशल मीडिया का यूज बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है।
कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि जब सोशल मीडिया पर कोई चीज हमें पसंद नहीं आती है, लेकिन हम उस पोस्ट का कुछ नहीं कर पाते हैं।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1812357590115840370
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X अब आपके लिए एक शानदार न्यू फीचर्स लाने की तैयारी कर रहा है। इस नए फीचर की मदद से आप अपने पोस्ट पर आए रिप्लाई को Dislike कर सकते हैं।
अभी तक आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Dislike का ऑप्शन देखने को नहीं मिलता था इस कारण आपको अफसोस करते हुए आगे बढ़ना पड़ता है, लेकिन अब आपके लिए X पर आ रहा न्यू फीचर्स ऐसा काम कर देगा।
क्या है इस नये फीचर का नाम
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो X पर आने वाले इस नये फीचर का नाम Downvote है। इस Downvote फीचर की मदद से आप अपनी पोस्ट पर आए रिप्लाई को Dislike कर सकते हैं इससे रिप्लाई करने वाले व्यक्ति को पता चल जाएगा की आपको उसका ये रिप्लाई पसंद नहीं आया है।
ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही ये फीचस यूजर्स के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आ जाएगा।
कैसे काम करेगा नया फीचर
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सोशल मीडिया के एक यूजर्स ने इस नए फीचर को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है।
इस पोस्ट में यूजर ने इस नये बटन को लेकर जानकारी दी है। ऐसा बताया जा रहा है कि ये सुविधा पहले आईओएस ऐप पर होती थी।
https://twitter.com/aaronp613/status/1811493040055275554
कंपनी का कहना है कि ये न्यू Downvote फीचर सिर्फ रिप्लाई बेस्ड रहने वाला है। इस एक्स के नए फीचर को लेकर काफी समय से बात की जा रही थी।
जिसके बाद फाइनली अब इस नये फीचर को लान्च किया जा सकता है।
Reddit के Downvote से होगा अलग
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फीचर को dislike के नाम से जाना जा सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि यह फीचर Reddit जैसे प्लेटफॉर्म पर देखे जाने वाले डाउनवोट आइकन जैसा होगा, लेकिन ऐसा नहीं होगा। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एक्स के आईओएस एप के बीटा वर्जन पर डिसलाइक बटन का कोड पहले देखा गया है। इस फीचर की चर्चा उस दौरान भी हुई थी जब 2021 में एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को खरीदा था।
यह भी पढ़ें- Tata Curvv SUV जल्द मारेगी मार्केट में एंट्री: कंपनी ने किया लॉन्च डेट का ऐलान, मिलेगी 500 Km की शानदार रेंज
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें