/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ELON-MUSK.webp)
Grok 3 launch: टेस्ला के मालिक एलॉन मस्क ने धरती का सबसे फास्ट Grok 3 AI लॉन्च कर दिया है। Elon Musk का यह ऐलान ऐसे समय आया है जब वह अन्य AI कंपनियों के साथ टकराव में हैं। हाल ही में, Elon Musk ने OpenAI को खरीदने का ऑफर दिया था, लेकिन OpenAI के CEO Sam Altman ने इस ऑफर को ठुकरा दिया। इसके बाद दोनों के बीच तनाव बढ़ गया।
https://twitter.com/elonmusk/status/1891700271438233931
Elon Musk खुद OpenAI के शुरुआती संस्थापकों में से एक थे। OpenAI की स्थापना 2015 में हुई थी, लेकिन बाद में Elon Musk ने इस टीम को छोड़ दिया और अपना खुद का AI प्लेटफॉर्म बनाने का फैसला किया। इस प्लेटफॉर्म का नाम Grok है, जिसे X प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
Grok 3 के लॉन्च के बाद AI सेक्टर में प्रतिस्पर्धा और बढ़ने वाली है। Grok 3 लोकप्रियता के नए रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करेगा। हाल ही में, चीन के स्टार्टअप डीपसीक (DeepSeek) ने अपनी कम कीमत की वजह से लोकप्रियता हासिल की थी। DeepSeek R1 का मुकाबला ChatGPT से था, और अब इस रेस में Grok 3 भी शामिल होने जा रहा है।
DeepSeek और ChatGPT से होगा मुकाबला
Grok 3 की लॉन्चिंग के बाद AI सेक्टर में कॉम्पिटिशन बढ़ेगा। Grok 3 पॉपुलैरिटी के रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेगा। हाल ही में चीन के स्टार्टअप DeepSeek ने कम कीमत वजह से पॉपुलैरिटी हासिल की थी। DeepSeek R1 का मुकाबला ChatGPT के साथ था. अब इस रेस में Grok 3 भी शामिल होने जा रहा है।
मस्क ने ट्वीट कर किया ऐलान
https://twitter.com/elonmusk/status/1890958798841389499
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क के दावे की मानें, तो यह पृथ्वी का सबसे स्मार्ट AI होगा, जिसे Grok 3 के नाम से जाना जाएगा। यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट है। मस्क ने अपने एक्स प्लेटफॉर्म से ट्वीट करके Grok 3 की लॉन्चिंग का ऐलान किया था।
Grok 3, OpenAI और DeepSeek से कई मायनों में अलग है।
- स्पीड और परफॉर्मेंस: Elon Musk के मुताबिक, Grok 3 दुनिया का सबसे तेज AI है। यह OpenAI के ChatGPT और DeepSeek के मुकाबले ज्यादा तेजी से काम करता है।
- यूजर इंटरफेस: Grok 3 को X प्लेटफॉर्म (पहले Twitter) पर इस्तेमाल किया जा सकता है। यह OpenAI और DeepSeek से अलग है, जो अपने अलग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।
- कीमत: DeepSeek ने कम कीमत की वजह से लोकप्रियता हासिल की है। Grok 3 की कीमत क्या होगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन Elon Musk के प्रोडक्ट्स आमतौर पर प्रीमियम होते हैं।
- फीचर्स: Grok 3 के फीचर्स OpenAI और DeepSeek से अलग हो सकते हैं। Elon Musk ने दावा किया है कि यह AI ज्यादा स्मार्ट और एडवांस्ड है।
- लक्ष्य: Grok 3 का लक्ष्य लोकप्रियता के नए रिकॉर्ड बनाना है। यह OpenAI और DeepSeek के साथ प्रतिस्पर्धा में शामिल होगा।
ये भी पढ़ें...Instagram Dislike Button: पोस्ट पसंद न आए तो कर सकते हैं Dislike, जल्द आने वाला है ये फीचर, जानिए क्या है खास
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us