Advertisment

Elon Musk के साथ Donald Trump का AI Dance Video वायरल: 116 मिलियन लोगों ने देखा वीडियो, आप भी देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

Elon Musk and Donald Trump Viral Dance Video: एलन मस्क और डोनाल्‍ड ट्रंप का मजेदार डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है।

author-image
Aman jain
Elon Musk and Donald Trump Viral Dance Video

Elon Musk and Donald Trump Viral Dance Video

Elon Musk and Donald Trump Viral Dance Video: एलन मस्क और डोनाल्‍ड ट्रंप का मजेदार डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है। जिसमें वो डोनांड ट्रंप के साथ माइकल जैक्शन की तरह डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं।

Advertisment

इस वीडियो को 96 मिलियन लोग देख चुके हैं। एलन मस्क अक्सर अपने खुद के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर एक्टिव देखे जाते हैं और कुछ ना कुछ ऐसे कमेंट करते रहते हैं। जिसे पढ़कर सभी  यूजर्स चौंक जाते हैं और उन्‍हें हंसी भी आती है।

सोशल मीडिया पर हो रहा वीडियो वायरल

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप (Elon Musk and Donald Trump Viral Dance Video) का यह वीडियो AI के द्वारा बनाया गया है। इस वीडियो में एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप दोनों सूट पहने डांस करते हुए देखे जा सकते हैं। इस वीडियो मे ऐतिहासिक बी जीज के सुपरहिट गाने स्टेइंग अलाइव पर माइकल जैक्सन जैसा डांस दिखाई दे रहा है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1824305082201944203

यूजर्स का कहना है माइकल जैक्सन जैसा है डांस

यूजर्स को पहली बार में ये वीडियों असली वीडियो ही लगा था। यूजर्स को लगा की सच में एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप माइकल जैक्सन की तरह डांस कर रहे हैं। एलन मस्क ने खुद ही इस वीडियो को सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है।

Advertisment

इसी के साथ इस पर कैप्शन में लिखा कि, "हैटर्स कहेंगे कि यह एआई है"। आइए हम भी आपको (Elon Musk and Donald Trump Viral Dance Video) इन दोनों इंसानों का यह खास डांस वीडियो दिखाते हैं, जो कि एआई से बनाया गया है।

https://twitter.com/elonmusk/status/1823742501884453312

116 मिलियन से ज्‍यादा यूजर्स ने देखा वीडियो

इस वीडियो को भारतीय समय के अनुसार एलन मस्‍क ने 14 अगस्त 2024 की शाम 8.54 मिनट पर सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया था। इस वीडियो को अभी तक यानी 16 अगस्‍त सुबह 8.58 तक 116.9 मिलियन व्यूज़ और 1.7 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं। इस वीडियो पर लोगों की कई मजेदार कमेंट भी देखने को मिले हैं।

यह भी पढ़ें- भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज: PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि, वरिष्‍ठ नेताओं ने किया पूर्व प्रधानमंत्री को याद

Advertisment
Donald Trump twitter Elon Musk एलन मस्क AI Video elon musk dance video donald trump dance video elon musk and donald trump dancing video elon musk ai video donald trump ai video elon musk staying alive dance viral ai video एआई वीडियो डोनांड ट्रप
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें