Elezabeth Bathory: किस्से कहानियों में आपने अक्सर कई सारी कहानियां सुनी होगी क्या आपने किसी सीरियल किलर्स की कहानियां सुनी है ऐसी ही एक कहानी हम आज आपको बताने जा रहे है जिसमें एक सीरियल किलर महारानी अपनी खूबसुरती को बढ़ाने के लिए हत्याएं करती थी जिसमें कुंवारी लड़कियों को मारकर उनके खून से नहाती थी। एलिजाबेथ की शादी तुर्कों के खिलाफ युद्ध में हंगरी के नेशनल हीरो रहे फेरेंक नैडेस्डी नाम के शख्स से हुई थी।
जानिए कौन है ये महारानी
आपको कहानी बताते चलें तो, यह एलिजाबेथ बाथरी (Elezabeth Bathory) नामक महारानी हंगरी की रहने वाली थी जिसमें इतिहास की सबसे खतरनाक और वहशी महिला सीरियल किलर के तौर पर जानी जाती है. बाथरी ने साल 1585 से 1610 के बीच 600 से भी अधिक लड़कियों की हत्या कर उनके खून से स्नान किया था। जहां पर महारानी को इस बात की सलाह मिली थी कि, वे इस खतरनाक तरीके से अपनी खूबसूरती बरकरार रख सकती है। जिसके लिए महारानी ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी. प्रचलित कहानियों के मुताबिक, एलिजाबेथ बाथरी मारी हुई लड़कियों के शरीर के मांस को अपने दांतों से काटकर निकाल लेती थी। जिसके लिए उनका साथ उनके नौकर भी देतें थे।
नौकरी के बहाने देती थी मौत
यहां पर बताया जाता है कि, वो आसपास के गांवों की गरीब लड़कियों को महल में अच्छे पैसों पर काम करने के लालच बुलाती थी और मौत के घाट उतार देती थी। इलाके में जब लड़कियों की संख्या कम होने लगी तो फिर उसने ऊंचे परिवार की लड़कियों को अपना शिकार बनाना शुरू किया। जिसकी भनक राजा को लग गई । उन्होंने इसकी जांच करवाई. जांचकर्ता एलिजाबेथ के महल में पहुंचे तो उन्हें वहां कई लड़कियों के कंकाल और सोने-चांदी के गहने बरामद किए. आखिरकार एलिजाबेथ को साल 1610 में उसके घिनौने जुर्म के लिए गिरफ्तार कर लिया गया। जहां पर सजा के तौर पर उन्हें कमरे में बंद कर दिया गया जिसमें उनकी 21 अगस्त, 1614 को मौत हो गई।