/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/I4e3nxRL-nkjoj-43.webp)
Safety Tips in Lift: शहरों में ऊंची इमारतों और विशाल मॉल्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इन जगहों पर लिफ्ट का इस्तेमाल आम हो गया है, लेकिन कई बार यह सुविधा खतरे में भी बदल सकती है। लिफ्ट में फंसने की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं और कुछ मामलों में यह जानलेवा भी साबित हुई हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप ऐसे हालात में कैसे प्रतिक्रिया दें, यह पहले से जान लें।
[caption id="attachment_841485" align="alignnone" width="1016"]
लिफ्ट में फंसते ही सबसे जरूरी है खुद को शांत रखना।[/caption]
लिफ्ट में फंसे? सबसे पहले करें ये काम
घबराएं नहीं, शांत रहें:
लिफ्ट में फंसते ही सबसे जरूरी है खुद को शांत रखना। घबराहट से स्थिति और बिगड़ सकती है।अलार्म बटन दबाएं:
लिफ्ट के अंदर मौजूद अलार्म या इमरजेंसी बटन को तुरंत दबाएं। इससे सुरक्षा टीम तक आपकी सूचना तुरंत पहुंचेगी।मोबाइल से करें कॉल:
अगर मोबाइल नेटवर्क काम कर रहा है तो तुरंत इमरजेंसी नंबर (जैसे 100, 112 या बिल्डिंग सिक्योरिटी) पर कॉल करें।
बाहर मौजूद लोगों को सूचित करें
[caption id="attachment_841487" align="alignnone" width="1033"]
लिफ्ट के अंदर मौजूद अलार्म या इमरजेंसी बटन को तुरंत दबाएं।[/caption]
अगर लिफ्ट के बाहर कोई व्यक्ति मौजूद है जिसे आप फोन कर सकते हैं, तो उसे स्थिति की जानकारी दें। वह सिक्योरिटी गार्ड, बिल्डिंग मैनेजर या फायर ब्रिगेड को सूचना दे सकता है।
रवाजा जबरदस्ती खोलने की गलती न करें
[caption id="attachment_841489" align="alignnone" width="1026"]
रवाजा जबरदस्ती खोलने की गलती न करें[/caption]
कई लोग घबराकर लिफ्ट का दरवाजा जबरदस्ती खोलने की कोशिश करते हैं, जो बेहद खतरनाक हो सकता है। इससे लिफ्ट का सिस्टम डैमेज हो सकता है और हादसे की आशंका बढ़ जाती है।
सांस लेने में परेशानी हो तो ये करें
[caption id="attachment_841490" align="alignnone" width="1014"]
रेस्क्यू टीम का इंतजार करें[/caption]
अगर आपको घुटन महसूस हो रही है
नीचे बैठें और गहरी, धीमी सांसें लें।
अगर पास में पानी है, तो थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पिएं।
घबराहट पर नियंत्रण पाएं – यह मानसिक रूप से आपको स्थिर रखने में मदद करेगा।
रेस्क्यू टीम का इंतजार करें
कई बार रेस्क्यू टीम को पहुंचने में कुछ समय लग सकता है। इस दौरान:
लिफ्ट में कोई हलचल सुनाई दे तो जोर से आवाज लगाएं।
अलार्म बटन को समय-समय पर दबाते रहें, ताकि आपकी मौजूदगी का संकेत मिलता रहे।
ये भी पढ़ें : 2025 vs 1941 Calendar: क्या 2025 दोहराएगा 1941 जैसा इतिहास? वायरल हो रही डरावनी थ्योरी, जानें इसकी सच्चाई
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें