Advertisment

MP News: इंदौर में एलिवेटेड ब्रिज प्रोजेक्ट मिली मंजूरी, 17 जनवरी को सीएम मोहन यादव करेंगे शिलान्यास

MP News: जिले को लोकसभा चुनाव से पहले बीआरटीएस कॉरिडोर पर एलिवेटेड ब्रिज को मंजूरी मिल गई है। 17 जनवरी को सीएम इसका शिलान्यास करने वाले हैं।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: इंदौर में एलिवेटेड ब्रिज प्रोजेक्ट मिली मंजूरी, 17 जनवरी को सीएम मोहन यादव करेंगे शिलान्यास

इंदौर। MP News: जिले को लोकसभा चुनाव से पहले बीआरटीएस कॉरिडोर पर एलिवेटेड ब्रिज को मंजूरी मिल गई है। आगामी 17 जनवरी को सीएम यादव इसका शिलान्यास भी करने वाले हैं। ये एलिवेटिड बिज्र इंदौर के एलआइजी चौराहे से नौलखा चौराहे तकर बनाया जाएगा। इसकी लागत 350 करोड़ रुपये बताई गई है। वहीं बिज्र की लंबाई 7.4 किमी रहेगी।

Advertisment

बिज्र बनाने वाली एजेंसी का नाम फाइनल

बता दें कि बिज्र की निर्माण प्रक्रिया से जुड़ा सर्वे कार्य पूरा हो गया है। बिज्र बनाने वाली एजेंसी का नाम भी फाइनल हो गया है। बताया गया है कि इसका काम 2 सालों में पूरा हो जाएगा।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ली बैठक

रविवार को (MP News) नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में अधिकारियों के साथ बैठक ली। इसमें उन्होंने कहा कि मरीमाता चौराहे और बड़ा गणपति चौराहे पर बिज्र बनाया जाएगा। इससे इलाके की ट्राफिक व्यवस्था में सुधार होगा। साथ ही आम जनता को जाम से भी निजात मिलेगी।

विजयवर्गीय ने कहा पिछले 4 सालों से यह प्रोजेक्ट टल रहा था अब इसे मंजूरी मिली है। यह (MP News) इंदौरवासियों के लिए बड़ी सौगात है।

Advertisment

ट्राफिक की समस्या को देखते हुए मरीमाता चौराहे पर भी ब्रिज बनाया जाएगा। इसे (MP News) इंदौर विकास प्राधिकरण (आइडीए) बनाएगा। 600 मीटर लंबा यह ब्रिज 15वीं बटालियन पेट्रोल पंप से शुरू होकर पोलोग्राउंड चौराहे तक जाएगा। इसकी चौड़ाई 11 मीटर रहेगी। ब्रिज बनाने की लागत करीब 40 करोड़ रुपये आएगी।

गणपति चौराहे पर भी बनेगा बिज्र

बैठक में बड़ा गणपति चौराहे पर भी ब्रिज बनाने का निर्णय लिया गया। यह ब्रिज अंतिम चौराहा से जिंसी की तरफ नगर निगम वर्कशाप तक बनाया जाएगा। इसकी लंबाई 550 मीटर और चौड़ाई 11 मीटर रहेगी। यहां ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज दोनों के लिए सर्वे कर लिया गया है। इसकी लागत 33 करोड़ आएगी।

ये भी पढ़ें:

Shivraj Singh Chouhan: बैंड-डीजे संचालकों से बोले शिवराज, कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा; बयान हुआ वायरल

Advertisment

Assistant Professor Scam: 33 सहायक प्रध्यापकों की नियुक्ति स्थगित, ABVP ने की शिकायत

Mohan Yadav: मनावर CMO ने नहीं सुधारी रैन बसेरों की व्यवस्था, सीएम मोहन यादव ने कर दिया सस्पेंड

Golden Globes 2024 में ‘बार्बी’ और ‘ओपेनहाइमर’ का दबदबा, देखें पूरी Winner लिस्ट

Advertisment

KamalNath: पूर्व CM कमलनाथ ने ली विधायक पद की शपथ, बोले- मैं दिल्ली क्यों जाऊंगा, यहीं रहूंगा

MP news Indore News मप्र न्यूज इंदौर न्यूज CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव Indore BRTS Corridor Indore Elevated Bridge इंदौर एलिवेटेड ब्रिज इंदौर बीआरटीएस कॉरिडोर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें