/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/hjvfffffffffffffffffffffffffffffffffffff.jpg)
Elephant Video: सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों के वीडियो वायरल होते रहते है। जिसमे कभी वो कुछ ऐसा कर देते है जिसे देख हम इंसान की हरकतें याद आ जाती है। क्या होगा जब आप जंगल के बीच से गाड़ी चला जा रहे हो तभी एक हाथी जैसा बड़ा जानवर आपके सामने आ जाए। जाहिर सी बात है आप हड़बड़ा जाएंगे। कुछ इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें स्कूटी चला रही महिला के सामने अचानक से एक हाथी आ जाता है। आइए जानते है फिर क्या हुआ।
बता दें कि हाथी के इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस दौरान उन्होंने लिखा,"हाथी मुश्किल से महिला ड्राइवर से खुद को बचाने में कामयाब रहा।" वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला स्कूटी चला रही होती है तभी बीच रोड पर एक हाथी आ जाता है। महिला गिरने से बचती है जबकि हाथी भी इंसानों की तरह अपने-आप को दौड़ कर बचाने में कामयाब हो जाता है। जिस वजह से दुर्घटना टल गया। देखें वीडियो...
https://twitter.com/susantananda3/status/1580466125371887616?s=20&t=oRjIWFnuXzwRodhRj2fSIw
बता दें कि वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अब तक वीडियो को 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है वहीं पोस्ट को 3800 से अधिक लाइक मिल चुके है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें