Advertisment

Elephant Video: अचानक आया हाथी, स्कूटी चला रही महिला बालबाल बची, देखें वीडियो

author-image
Bansal News
Elephant Video: अचानक आया हाथी, स्कूटी चला रही महिला बालबाल बची, देखें वीडियो

Elephant Video: सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों के वीडियो वायरल होते रहते है। जिसमे कभी वो कुछ ऐसा कर देते है जिसे देख हम इंसान की हरकतें याद आ जाती है। क्या होगा जब आप जंगल के बीच से गाड़ी चला जा रहे हो तभी एक हाथी जैसा बड़ा जानवर आपके सामने आ जाए। जाहिर सी बात है आप हड़बड़ा जाएंगे। कुछ इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें स्कूटी चला रही महिला के सामने अचानक से एक हाथी आ जाता है। आइए जानते है फिर क्या हुआ।

Advertisment

बता दें कि हाथी के इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस दौरान उन्होंने लिखा,"हाथी मुश्किल से महिला ड्राइवर से खुद को बचाने में कामयाब रहा।" वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला स्कूटी चला रही होती है तभी बीच रोड पर एक हाथी आ जाता है। महिला गिरने से बचती है जबकि हाथी भी इंसानों की तरह अपने-आप को दौड़ कर बचाने में कामयाब हो जाता है। जिस वजह से दुर्घटना टल गया। देखें वीडियो...

https://twitter.com/susantananda3/status/1580466125371887616?s=20&t=oRjIWFnuXzwRodhRj2fSIw

बता दें कि वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अब तक वीडियो को 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है वहीं पोस्ट को 3800 से अधिक लाइक मिल चुके है।

Advertisment
Viral Video viral news viral twitter Viral News in Hindi viral content elephant video elepohant crossing road IFS officer Susanta Nanda
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें