Advertisment

Sidhi News: सीधी जिले में हाथियों का आतंक, पिता समेत दो मासूम बच्चों को कुचला, गांव में फैली दहशत

Sidhi News: सीधी जिले में हाथियों का आतंक, पिता समेत दो मासूम बच्चों को कुचला, गांव में फैली दहशत Elephant-terror-in-Sidhi-district-crushing-two-innocent-children-including-father-died-on-the-spot

author-image
Bansal News
Sidhi News: सीधी जिले में हाथियों का आतंक, पिता समेत दो मासूम बच्चों को कुचला, गांव में फैली दहशत

pc- twitter (@SriLankaTweet)

सीधी। प्रदेश के सीधी जिले में आने वाले एक गांव में जंगली हाथियों ने आतंक मचा रखा है। यहां मंगलवार को हाथियों के एक झुंड ने एक पिता और उसके दो बच्चों को कुचल दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। गांव में दहशत का माहौल है। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। यहां छत्तीसगढ़ से आने वाले हाथियों ने आतंक मचा रखा है। यहां गांव के लोग अपने घरों में दुबक गए हैं। वहीं वन विभाग की टीम अपने अमले के साथ मौके पर पहुंच गई है। बता दें कि इससे पहले भी यहां हाथी ने एक महिला को उठाकर पटक दिया था। जिससे महिला की मौत हो गई थी।

Advertisment

खेरी गांव का है मामला
बता दें कि मामला सीधी जिले में आने वाले खेरी गांव का है। जहां सोमवार देर छत्तीसगढ़ के जंगलों से हाथियों का झुंड गांव में घुस गया। यहां इन हाथियों की चपेट में पिता समेत दो मासूम आ गए। हाथियों ने तीनों को कुचल दिया। जिससे तीनों की मौत हो गई। बता दें कि यहां हाथियों के हमले का पहला मामला नहीं है। यहां दो दिन पहले भी हाथियों के एक झुंड हमला किया था। इस हमले में यहां रहने वाले कुछ लोगों के मकान तोड़ दिए थे। इस गांव में एक दर्जन से भी ज्यादा परिवार रहते हैं। हाथियों के हमले के बाद इन ग्रामीणों की जिंदगी खतरे में है।

Bansal News Bansal News MP CG CG Breaking News bansal bhopal news Bansal News Live Tv bansal mp today news Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal bhopal news hathiyo ka hamla elephant attack teen ki maut hathi ne kuchla hathiyo ka jhund hathiyo ne teen ko kuchla kheri village kheri village hathi attack seedhi jile me hathiyo ka atank
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें