/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/hathi-2.jpg)
pc- twitter (@SriLankaTweet)
सीधी। प्रदेश के सीधी जिले में आने वाले एक गांव में जंगली हाथियों ने आतंक मचा रखा है। यहां मंगलवार को हाथियों के एक झुंड ने एक पिता और उसके दो बच्चों को कुचल दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। गांव में दहशत का माहौल है। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। यहां छत्तीसगढ़ से आने वाले हाथियों ने आतंक मचा रखा है। यहां गांव के लोग अपने घरों में दुबक गए हैं। वहीं वन विभाग की टीम अपने अमले के साथ मौके पर पहुंच गई है। बता दें कि इससे पहले भी यहां हाथी ने एक महिला को उठाकर पटक दिया था। जिससे महिला की मौत हो गई थी।
खेरी गांव का है मामला
बता दें कि मामला सीधी जिले में आने वाले खेरी गांव का है। जहां सोमवार देर छत्तीसगढ़ के जंगलों से हाथियों का झुंड गांव में घुस गया। यहां इन हाथियों की चपेट में पिता समेत दो मासूम आ गए। हाथियों ने तीनों को कुचल दिया। जिससे तीनों की मौत हो गई। बता दें कि यहां हाथियों के हमले का पहला मामला नहीं है। यहां दो दिन पहले भी हाथियों के एक झुंड हमला किया था। इस हमले में यहां रहने वाले कुछ लोगों के मकान तोड़ दिए थे। इस गांव में एक दर्जन से भी ज्यादा परिवार रहते हैं। हाथियों के हमले के बाद इन ग्रामीणों की जिंदगी खतरे में है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें