Advertisment

CG News: सरगुजा में नहीं थम रहा हाथियों आतंक, नियम-कायदों में उलझा प्रशासन

सरगुजा में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। दहशत के चलते ग्रामीण डरे-सहमे हैं। लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई रणनीति नहीं बनाई है।

author-image
Bansal News
CG News: सरगुजा में नहीं थम रहा हाथियों आतंक, नियम-कायदों में उलझा प्रशासन

सरगुजा से रोशन सोनी की रिपोर्ट। जिले में हाथियों का आतंक थमन का नाम नहीं  ले रहा है। हाथियों की दहशत के चलते ग्रामीण डरे-सहमे हैं। उनकी रातों की नींद भी तक उड़ गई है, लेकिन शासन-प्रशासन ने अब तक कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई गई है।

Advertisment

हाथियों ने अब मकानों को निशाना बनाना शुरू किया है, जो भोजन की तलाश में रिहायशी इलाके में घुस जाते हैं। सीतापुर और मैनपाट वनपरिक्षेत्र में हाथियोंका उत्पात इतना अधिक बढ़ गया है कि डर से ग्रामीणों को रात भर नींद नहीं आती है।

ग्रामीणों पर कर रहे जानेलेवा हमला

हाथी और मानव का सामना सरगुजाके ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक होता आया है, जिनमें ग्रामीणों को अक्सर अपनी जान गंवानी पड़ती है। सीतापुर रेंज के ढोड़हागांव, ठेठेटांगर, बोड़ाझरिया, घासीडीह, शिवनाथपुर, पेटला, एरंड और आसपास के कई गांवों में हाथियों ने उत्पात मचा रखा है, जो खाने की तलाश में आते हैं, कभी घरों तो कभी फसलों को तबाह कर चले जाते हैं, जो उनके सामने आता है, वो जिंदा नहीं बचता।

हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत

सीतापुर रेंज के एरंड इलाके में हाथी ने एक ग्रामीण पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मैनपाट के डाड़केसरा और आसपास के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों से लगे जंगलों में भी हाथियों के दलों का जमावड़ा है, लेकिन वन विभाग और सरगुजा जिला प्रशासन हाथियों को काबू करने में अब तक असफल ही साबित हुआ है।

Advertisment

नियम-कायदों में उलझा प्रशासन

वन विभाग और प्रशासन नियम-कायदों में ही उलझा हुआ है। उनका कहना है कि वन अमला हाथी और मानव द्वंद्व रोकने के लिए मैदानी इलाकों में डटा रहता है। हाथी मित्र दल भी हाथियों के रिहायशी इलाकों में आने को लेकर ग्रामीणों को अलर्ट करता है।

प्रचार-प्रसार के जरिए भी ग्रामीणों को सतर्क किया जाता है। सीतापुर और मैनपाट क्षेत्र में वन और राजस्व विभाग की टीमें लगातार मॉनिटरिंग और निगरानी करती हैं।

कब थमेगा हाथी-मानव द्वंद्व?

बहरहाल सरगुजा ही नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में अक्सर हाथियों का उत्पात देखने को मिल रहा है। जहां हाथी के हमले से कभी ग्रामीण, तो कभी करंट से हाथी की मौत की खबर सामने आती रहती हैं।

Advertisment

लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिरकार हाथी-मानव द्वंद्व कब तक चलेगा। इसे रोकने के लिए शासन-प्रशासन क्या रणनीति बना पाता है, ये तो समय ही बताएगा।

ये भी पढ़ें: 

S24 Series Specification Leak: लॉन्च से पहले लीक हुई S24 सीरीज की स्पेसिफिकेशन, जानिए फीचर्स

Raipur News: छत्तीसगढ़ सरकार लेगी 2 हजार करोड़ का कर्ज, वित्त विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन

Advertisment

MP News: बीजेपी पार्षद ने बिजली विभाग के इंजीनियर को पीटा, बोले- कर्मचारियों ने बच्चे से की अभद्रता

Kashi Vishwanath-Gyanvapi Masjid Case: वाराणसी कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, जानें आगे क्या होगा

MP News: कांग्रेस के इस दिग्गज की हार का प्रण पूरा होने पर बुजुर्ग ने कराया मुंडन

chhattisgarh news surguja news Surguja administration Surguja in Elephant terror
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें