Advertisment

ELEPHANT ENTERS BUILDING: खाने की तलाश में बिल्डिंग में घुसा हाथी, और फिर फंस गया, देखें वीडियो

ELEPHANT ENTERS BUILDING: खाने की तलाश में बिल्डिंग में घुसा हाथी, और फिर फंस गया, देखें वीडियो ELEPHANT ENTERS BUILDING: Elephant entered the building in search of food, and then got trapped, watch video

author-image
Bansal news
ELEPHANT ENTERS BUILDING: खाने की तलाश में बिल्डिंग में घुसा हाथी, और फिर फंस गया, देखें वीडियो

ELEPHANT ENTERS BUILDING: सोशल मिडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहता है। लेकिन इस बार आप विडियो देख दंग रह जाएंगे और साथ ही बड़े जानवर हाथी के दिमाग को समझ जाएंगे। दरअसल, एक हाथी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक बिल्डिंग में खाने की तलाश में घुसा हाथी झुककर आराम से बाहर निकल रहा है।

Advertisment

वन अधिकारी ने शेयर किया वीडियो

दरअसल, हाथी के इस मजेदार वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी साकेत बडोला ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। जिसके बाद से लोग इसे खूब पसंद कर रहे है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक हाथी एक बिल्डिंग में फंसा हुआ दिख रहा है। वह बाहर निकलने की लगातार कोशिश कर है लेकिन नाकामयाब हो जा रहा है। हालांकि थोड़ी ही देर में वह हाथी बेहद चालाकी दिखाते हुए सबसे पहले अपने आगे के दोनों घुटनों को झुकाया और फिर इसके बाद पीछे का हिस्सा झुकाकर बाहर निकल आया। जब हाथी बरामदे में पहुंचा तो दोबारा फिर उसने ऐसा ही किया। देखें वीडियो...

https://twitter.com/Saket_Badola/status/1569323200911396867?s=20&t=zVx81NUWZSwurIk9AXqwOg

बता दें कि कुछ दिन पहले भी एक ऐसा ही वीडियो पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी छावनी स्थित एक अस्पताल से सामने आया था। जहां परहाथी अस्पताल की बिल्डिंग के अंदर एक हॉल का राउंड लेते हुए दिखाई दे रहा था जबकि इस बार हाथी दरवाजे की तरफ झुका हुआ नजर आ रहा है। हालांकि बाद में वहां से दोनों को हटा दिया गया।

Advertisment
Viral Video हाथी सोशल मीडिया वायरल वीडियो "वीडियो" cute video Elephants enter a building viral video ok elephant घर में घुसा हाथी सोशल वायरल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें