Advertisment

साथियों की मौत से गुस्साए हाथी: मृत हाथियों को दफनाने वाली जगह पर जाने की कर रहे कोशिश, कैंप में अफरा-तफरी

Elephant deaths in MP Bandhavgarh: साथी हाथियों की मौत से गुस्से में हाथी, मृत हाथियों के पास जाने की कर रहे कोशिश

author-image
Rohit Sahu
साथियों की मौत से गुस्साए हाथी: मृत हाथियों को दफनाने वाली जगह पर जाने की कर रहे कोशिश, कैंप में अफरा-तफरी

Elephant deaths in MP Bandhavgarh: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) में 8 हाथियों की मौत के बाद वन विभाग और टाइगर रिजर्व के अधिकारी अलर्ट हैं। प्रदेश और दिल्ली में हड़कंप मचा हुआ है। वन विभाग, विशेषज्ञों और केंद्र-राज्य स्तर की जांच टीमें मौत के कारण का पता लगाने में जुटी हैं। दिल्ली से NTCA के सदस्य और STF भी मौके पर पहुंचे हैं। वहीं हाथियों को दूसरा दल भी साथियों की मौत से गुस्से में हैं। हाथियों का झुंड उस जगह जाने की कोशिश कर रहा है जहां उनके साथियों को दफनाया गया है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1851672488058745230

मृत हाथियों के पास जाने की कोशिश कर रहे हाथी 

बीते 2 दिन में 8 हाथियों (Elephant Die In MP) की मौत के बाद जंगली हाथियों का दूसरा झुंड सक्रिय हो गया है। अपने साथी हाथियों की मौत की वजह से हाथी दल गुस्से में है। हाथियों का झुंड मृत हाथियों को जिस जगह दफनाया गया है वहां जाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं वन विभाग हाथियों को दूसरी दिशा में भटकाने का प्रयास कर  रहा है।हाथियों के पहुंचने से कैंप में अफरा-तफरी मची हुई है।

केंद्र से आई टीम जांच में जुटी 

मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ में जंगली हाथियों की मौत के मामले में केंद्र और राज्य सरकार की टीमें जांच में जुटी हैं। 2018 से कर्नाटक, झारखंड और छत्तीसगढ़ से आए लगभग 70-80 हाथी बांधवगढ़ में रहते हैं। प्रबंधन ग्रामीणों और फसलों की सुरक्षा के लिए प्रयास करता है, लेकिन हाथी कभी-कभी गांवों में नुकसान पहुंचाते हैं। यह जहर खुरानी से जुड़ा हो सकता है, जो एक बड़ा सवाल है। एसआईटी और एनटीसीए की टीमें इलाके की सर्चिंग कर रही हैं और जल्द ही मामले का खुलासा होगा।

यह भी पढ़ें: CG में करंट से हाथियों की मौत का मामला: वन विभाग ने HC में पेश किया शपथ पत्र, केंद्र की गाइडलाइंस का करना होगा पालन
Advertisment
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा मौत के कारण का खुलासा

बांधवगढ़ में हाथियों की मौत के मामले में शुरुआती जांच में कोदो में जहर होने की आशंका है। पशु चिकित्सकों की रिपोर्ट और पोस्टमॉर्टम के आधार पर यह संकेत मिला है, लेकिन इसकी पुष्टि फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी।

यह भी पढ़ें: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 8 हाथियों की मौत: दिल्ली से जांच के लिए बांधवगढ़ पहुंची टीम, 6 हाथियों की हालत गंभीर

MP news madhya pradesh news umaria news Wild elephants died in bandhavgarh tiger reserve elephants died today elephant died in madhya pradesh bandhavgarh tiger reserve news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें