सरगुजा। जिले सीतापुर के वनपरिक्षेत्र में आने वाले इलाकों में एक बार फिर से हाथियों का उत्पात देखने को मिल रहा है। यहां पर हाथियों के दल से बिछड़कर एक आवारा हाथी इन दिनों पेटला के रिहायशी इलाकों में घुस गया है और यहां पर इस हाथी के द्वारा जमकर उपद्रव मचाया जा रहा है।
लोगों में दहशत का माहौल
हाथी के उपद्रव से लोगों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि फिलहाल ये सिंगल हाथी धौराघाट के जंगलों में जला गया है। भले ये हाथी अकेला आया हो लेकिन इसके फसलों को नुकसान बराबर पहुंचाया है।
वन विभाग की टीम कर रही अलर्ट
इस हाथी के आंतक से परेशान ग्रामीणों को वन विभाग ने समझाइश दी है कि कोई भी व्यक्ति अभी जंगल की तरफ न जाए साथ ही कहा है कि वन विभाग हाथी की निगरानी कर रहा है और इसके लिए विभाग की टीम भी हाथियों से प्रभावित इलाकों में पहुंच कर लोगों अलर्ट करने का काम कर रही है।
ये भी पढ़ें:
Lashkar-e-Taiba: इजराइल ने मुंबई हमलों की 15वीं बरसी से आतंकी संगठन किया घोषित, बड़ी खबर
Current Affairs Quiz in Hindi: 21 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
SIM Card Rule 2023: 1 दिसंबर से पहले कर ले ये काम नहीं तो सिम हो सकती है बंद, जानिए नए नियम
सरगुजा न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ हाथियों का उत्पात, हाथियों की दहशत छत्तीसगढ़, Surguja News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh elephant menace, elephant terror Chhattisgarh,