गरियाबंद। जिले के उदंती सीता नदी अभयारण्य में एलीफेंट अलर्ट ऐप के इस्तेमाल से हाथियों के हमले कम हुए हैं।
हाल ही में हाथियों ने यहां 3 लोगों को मार डाला था, जिसके बाद वन विभाग के अफसर ने लोगों की सुरक्षा को लेकर एक अलर्ट ऐप बनाया।
पिछले 7 महीने में कोई नुकसान नहीं
अब इस इलाके में पिछले 7 महीने से कोई जनहानि नहीं हुई है। जी मेनुअल डाटा और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी को कम्बाइन कर हाथी अलर्ट ऐप बनाया है।
ऐप हाथियों की मौजूदगी को 10 किमी सर्कल के गांवों में एक साथ अलर्ट कर देता है।
12 जिले में पूरा हो चुका है प्रशिक्षण
ऐप की सफलता को देखते हुए प्रदेशभर के प्रभावित जिले में सिस्टम को लागू किया जाएगा ।
12 जिले में प्रशिक्षण पूरा हो चुका है, जिसमें 6 प्रभावित जिले के 180 गांव रजिस्टर्ड हो चुके हैं। अब तक 8 लाख 95 हजार मैसेज ट्रिगर ऐप कर चुका है।
पिछले दो साल में अभ्यारण्य क्षेत्र में हाथियों ने 10 से ज्यादा लोगों को मार डाल।
दुर्गा उत्सव पर आचार संहिता का असर
रायपुर। छत्तीसगढ़ में गरबा महोत्सव और दुर्गा उत्सव पर आचार संहिता का असर दिखेगा।
प्रशासन किसी भी तरह की राहत देने के मूड में नहीं है। धमतरी में भी विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगी है।
जिला प्रशासन ने गरबा महोत्सव और दुर्गा उत्सव समितियों के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई।
10 बजे तक ही आयोजनों की परमिशन
कोतवाली थाना के सामने हुई बैठक में समितियों को साफ निर्देश दिया गया कि आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी सूरत में नहीं करने दिया जाएगा।
रात 10 तक ही गरबा नृत्य और दुर्गा पंडाल में साउंड सिस्टम बजाए जा सकते है।
10 बजे के बाद किसी भी तरह का उल्लंघन होने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी गई है।
ये भी पढ़ें:
Assembly Election: विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस CWC की बैठक, उम्मीदवारों के नामों पर हुआ मंथन
Sarva Pitru Amavasya 2023: सर्वपितृ अमावस्या-शनिवार का महासंयोग आज, पितरों को खुश रखने का आखिरी मौका
Operation Ajay: इजरायल से भारतीयों का दूसरा जत्था पहुंचा दिल्ली, तेल अवीव से आए हैं 235 लोग
Weather Update Today: दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Night Shift Duty: क्या आप भी करते हैं नाइट शिफ्ट? Memory Loss का हो सकता है खतरा
गरियाबंद न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ नवरात्रि महोत्सव, छत्तीसगढ़ गरबा महोत्वस, छत्तीसगढ़’एलीफेंट ऐप’ Gariaband News, Chhattisgarh News, Raipur News, Chhattisgarh Navratri Mahotsav, Chhattisgarh Garba Mahotsav, Chhattisgarh’Elephant App’