Advertisment

Electronics Mart Share: जोरदार बढ़त के साथ करीब 53 प्रतिशत बढ़े कंपनी के शेयर ! जानें पूरी अपडेट

author-image
Bansal News
Electronics Mart Share:  जोरदार बढ़त के साथ करीब 53 प्रतिशत बढ़े कंपनी के शेयर ! जानें पूरी अपडेट

नई दिल्ली।  Electronics Mart Share इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के शेयर सोमवार को जोरदार बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुए। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 59 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 53 फीसदी की बढ़त के कारोबार कर रहे थे।

Advertisment

जानें कितनी हुई बढ़ोत्तरी

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के शेयर बीएसई पर 51.52 फीसदी की बढ़त के साथ 89.40 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। एनएसई में शेयर 52.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 90 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 71.93 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के लिए बोली का दायरा 56-59 रुपये प्रति शेयर था।

72 गुना हुआ सब्सक्राइब

आपको बताते चलें कि, हैदराबाद बेस्ड इस इस कंज्यूमर ड्यूरेबल रिटेल चेन का आईपीओ 4 अक्टूबर को खुला था और 7 अक्टूबर को बंद हुआ था। इस इश्यू को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था। ऑफर के आखिरी दिन 72 गुना सब्सक्राइब हुआ था। सबसे ज्यादा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 169.59 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित हिस्सा 63.59 गुना और रिटेल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 19.72 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आपको बता दें कि, 31 अगस्त 2022 तक कंपनी के 36 शहरों में 112 स्टोर्स थे। कंपनी के पास 2091 प्रोफेशनल्स की वर्कफोर्स और 1.12 मिलियन वर्ग फुट का रिटेल स्पेस है।

Share Market News ipo news electronics mart india ipo allotment status electronics mart ipo electronics mart ipo review electronics mart share ipo in this week इलेक्ट्रॉनिक मार्ट आईपीओ इलेक्ट्रॉनिक मार्ट शेयर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें