भोपाल। Bhopal. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में कल यानी 10 जनवरी को एक बार फिर फिर बिजली व्यवस्था प्रभावित होगी। भोपाल (Bhopal) के कई इलाकों में बुधवार को 6 से 7 घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी। खबर के मुताबिक बिजली कंपनी के मेंटनेंस करने से सप्लाई बंद रहेगी।
20 इलाकों में नहीं होगी सप्लाई
बुधवार को करीब 20 से ज्यादा इलाकों (Bhopal) में बिजली की सप्लाई नहीं होगी। इसमें हर्षवर्धन नगर-वैभव विहार, जाटखेड़ी-बंजारी, भोपाल टाउन, गोल्डन वैली, ईडन पार्क, एमएसीटी कॉलेज, विराशा हाइट्स, अवंतिका होम्स, जैन मंदिर, गिरधर परिसर, जेके टाउन, दीप नगर, सुरभि विहार में बिजली कटौती होगी। इन इलाकों (Bhopal) में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी।
ये भी पढ़ें:
Ratlam: महिला जज को डाक से जहर की पुड़िया भेजी, साथ में था 4 पेज लेटर; जानिए क्यों उठाया ये कदम?