Advertisment

CG Electricity Bill Hike: छत्‍तीसगढ़ में बढ़ी बिजली की दरें, अगले महीने से आएगा इतना ज्‍यादा बिल

CG Electricity Bill Hike: छत्‍तीसगढ़ में बढ़ी बिजली की दरें, अगले महीने से आएगा 20 रुपए से लेकर 120 रुपए तक बढ़कर बिजली बिल

author-image
Sanjeet Kumar
CG Electricity Bill Hike: छत्‍तीसगढ़ में बढ़ी बिजली की दरें, अगले महीने से आएगा इतना ज्‍यादा बिल

   हाइलाइट्स

  • इस माह का बिल पुरानी दर पर मिलेगा
  • जुलाई के बिजली बिल में होगी बढ़ोतरी
  • शासन की योजना का भी मिलेगा लाभ
Advertisment

CG Electricity Bill Hike: छत्‍तीसगढ़ में बिजली बिल अब बढ़कर आएंगे। इसको लेकर आदेश बिजली कंपनी कार्यालय पहुंच गया है।

नए टैरिफ से बिजली बिल अगले महीने यानी जुलाई में उपभोक्‍ताओं को दिए जाएंगे। बता दें कि 1 जून से प्रदेश में बिजली की दरें बढ़ा दी गई हैं। नए टैरिफ से बिजली बिल जुलाई में बढ़कर आएगा।

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ में बिजली (CG Electricity Bill Hike) कंपनी के बिलिंग शेड्यूल के अनुसार हर माह 10 तारीख के बाद रीडिंग लेकर बिल जारी किए जाते हैं।

Advertisment

इसलिए जून में 10 तारीख के बाद से बिल जारी होना शुरू हो गए हैं। यह बिल 20 तारीख तक जारी किए जाएंगे।

   नए टैरिफ के आधार पर मिलेगा बिल

CG Electricity Bill Hike 2024

बिजली कंपनी रायपुर के अधिकारियों से चर्चा की तो उन्‍होंने बताया कि जून में जो बिजली बिल (CG Electricity Bill Hike) जारी होंगे, इसकी रीडिंग मई की मानी जाएगी।

यानी इस माह जो बिल लोगों को मिलेंगे वह मई का होगा। यह बिल पुरानी दर से लिए जाएंगे। अगले माह यानी जुलाई में जो बिल लोगों को मिलेंगे वह नए टैरिफ के साथ मिलेंगे।

Advertisment

जुलाई में दिए जाने वाला बिजली बिल जून की में उपभोक्‍ता के द्वारा की गई बिजली खपत का बिल होगा। जो कि नए टैरिफ के आधार पर होगा।

   यूनिट के अनुसार ऐसे आएगा बिल

जुलाई महीने में बिजली का बिल (CG Electricity Bill Hike) नए टैरिफ के अनुसार आएगा। इसको लेकर बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि नया टैरिफ लागू होने के बाद 100 यूनिट पर 20 रुपए तक बिल बढ़कर आएगा।

वहीं 200 यूनिट पर 40 रुपए का अतिरिक्त भार उपभोक्‍ताओं पर पड़ेगा। इसके अलावा 600 यूनिट तक की खपत पर ज्‍यादा से ज्‍यादा 120 रुपए बिल आ सकता है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: New Vacancy in Chhattisgarh 2024: बिलासपुर में लगेगा मेगा कैंप, एक हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी

   शासन की योजना का भी लाभ

बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि अतिरिक्त बढ़े हुए बिजली बिल (CG Electricity Bill Hike) पर राज्य सरकार की 50 फीसदी छूट योजना का लाभ भी उपभोक्‍ताओं को मिलेगा।

ऐसे में उपभोक्‍ताओं को बढ़े हुए बिजली बिल की दर का वास्‍तविक भार भी आधा हो जाएगा। यानी किसी का बिल यदि 20 रुपए तक बढ़ रहा है तो छूट के बाद वास्तविक वृद्धि 10 रुपए तक ही होगी।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें