Advertisment

ELECTRICITY BILL: बिजली उपभोक्ताओं के काम की खबर, आज से लगेंगे समाधान योजना शिविर, भारी भरकम बिल से राहत का मौका

ELECTRICITY BILL: बिजली उपभोक्ताओं के काम की खबर, आज से लगेंगे समाधान योजना शिविर, भारी भरकम बिल से राहत का मौका

author-image
Bansal News
ELECTRICITY BILL: बिजली उपभोक्ताओं के काम की खबर, आज से लगेंगे समाधान योजना शिविर, भारी भरकम बिल से राहत का मौका

भोपाल: अगर आप बिजली के भारी-भरकम बिल से परेशान हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. मध्यप्रदेश बिजली विभाग समाधान योजना शिविर का आज से आयोजन करने जा रहा है. जो उपभोक्ता बिजली के ज्यादा बिल के चलते इसका भुगतान नहीं कर पा रहे हैं वो इसका लाभ उठा सकते हैं.

Advertisment

16 जिलों के लगाए जाएंगे शिविर

मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर और चंबल संभाग के 16 जिलों में समाधान योजना का शिविर का आज से आयोजन करेगी. भोपाल के ही करीब डेढ़ लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को इसका सीधे लाभ मिलेगा. वृत्त एवं संभागीय मुख्यालयों में ये शिविर लगाए जाएंगे.

60% राशि का करना होगा भुगतान
समाधान योजना का लाभ लेने करने के लिए उपभोक्ताओं को अपने बकाया बिजली बिल की मूल राशि का 60% एक साथ भुगतान करना होगा. ऐसा करने पर उनकी 100% पेनाल्टी की राशि और 40% मूल बकाया राशि माफ कर दी जाएगी. उपभोक्ताओं को समाधान योजना के तहत विकल्प दिए जाएंगे. जिनका चुनाव करने पर उपभोक्ता बिजली के बकाया बिल से मुक्त हो सकते हैं.

कोरोना के चलते लिया फैसला 
मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान निम्न आय घरेलू उपभोक्ताओं को बिल भुगतान करने में आ रही दिक्कतों के चलते ये शिविर लगाने का फैसला किया है. योजना में आस्थगित राशि (कोरोना में लॉकडाउन के दौरान बिल नहीं भरने वाले) के भुगतान के लिए कुछ विकल्प दिए गए हैं. जिनमें से किसी एक का उपभोक्ताओं को चुनाव करना होगा.

Advertisment
madhya pradesh electricity bill electricity electric board samadhan shivir
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें