Advertisment

CG News: बड़ा झटका! अगले महीने से बढ़ेंगे बिजली के दाम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

CG में आम जनता को बड़ा झटका लगने वाला है। यहां पावन कंपनी द्वारा बिजली की कीमतें अगले महीने से बढ़ने वाली हैं।

author-image
Preeti Dwivedi
CG News: बड़ा झटका! अगले महीने से बढ़ेंगे बिजली के दाम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

रायपुर। CG Electricity Charge:  छत्तीसगढ़ में आम जनता की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अगले महीने से यहां पावर कंपनी द्वारा बिजली की कीमतें बढ़ाई जा सकती हैं। ऐसा माना जा रहा है बिजली की लागत बढ़ने से ये फैसला लिया गया है। हालांकि कीमत को लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है। ऐसा माना जा रहा है कि लागत की बढ़ी हुई कीमत के आधे दाम आम जनता से वसूले जाएंगे।

Advertisment

इसलिए बढ़ेंगे बिजली के दाम

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में 18 पैसे प्रति यूनिट तक बिजली महंगी होगी। बिजली की लागत बढ़ने के चलते सीजी पावर कंपनी इस वृद्धि को समायोजित करके बिजली की दरें बढ़ा रही है। आपको बता दें ऐसा माना जा रहा है कि बिजली की लागत 40 पैसे प्रति यूनिट बढ़ने वाली है। जिसके बाद इसकी आधी कीमत पॉवर कंपनी उपभोक्ताओं से वसूलेगी। (CG Electricity Charge)

400 यूनिट पर आएगा इतना बिल

आपको बता दें भारत सरकार का केंद्रीय विद्युत मंत्रालय बिजली बिल में वेरियेबल कॉस्ट एडजेस्टमेंट (वीसीए) शुल्क के स्थान पर अब ईंधन व विद्युत क्रय समायोजन अधिभार (एफपीपीएएस) लगाया जा रहा है। तो वहीं पिछले महीने छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की बिजली लागत 40 पैसे प्रति यूनिट बढ़ गई। यही कारण है कि जुलाई महीने की खपत पर बिजली उपभोक्ताओं को 14.23 प्रतिशत ईंधन एवं विद्युत क्रय समायोजन अधिभार लगेगा। उपभोक्ताओं से 400 यूनिट खपत पर 15 से 18 पैसे प्रति यूनिट का अभिभार लिया जाएगा।

100 यूनिट पर कितना बिल

आपको बता दें यदि आप महीने में 100 व 200 यूनिट बिजली का उपयोग करते हैं तो इस खपत पर आपको 15 पैसे प्रति यूनिट देनी होगी। तो वहीं 300 यूनिट पर ये दो पैसे बढ़कर 17 पैसे के हिसाब से लगेगा। इसके बाद एक बार फिर 100 यूनिट बढ़ने पर यानि 400 यूनिट के बिल पर आपको इसके लिए 18 पैसे प्रति यूनिट की दर से चुकाने होंगे।

Advertisment

इतने यूनिट पर मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट

जानकारी के अनुसार गरीबों के लिए 50 प्रतिशत छूट वाली स्कीम में भी इसका लाभ मिलेगा। यानि इसमें राज्य सरकार की 50 प्रतिशत छूट देने पर सात से नौ पैसे प्रति यूनिट का ही भार पड़ेगा। 500 से एक हजार यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं के बिल में 19 से 25 पैसे प्रति यूनिट की दर से ईंधन व विद्युत क्रय समायोजन अधिभार लिया जाएगा। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

क्या कहना है अफसरों का

पावर कंपनी के अफसरों की मानें तो पहले बिजली खरीदने की तय दर और वास्तविक खरीदी दर का अंतर वीसीए के जरिए समायोजित किया जाता था। केंद्रीय विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार ने 29 दिसंबर 2022 को अधिसूचित विद्युत (संशोधन) नियम 2022 के अनुसार आयोग ने निर्धारित फार्मूले के अनुसार टैरिफ आदेश में ईंधन व विद्युत क्रय समायोजन अधिभार लेने के निर्देश दिए हैं। अब तय बिजली खरीदी दर और पारेषण (ट्रांसमिशन) दर से वास्तविक बिजली खरीदी दर और पारेषण (ट्रांसमिशन) दर में अंतर की राशि को एफपीपीएएस के रूप में एडजस्ट किया जाएगा। (CG Electricity Charge)

कब कैसा थी बिजली की कीमत

जानकारी के अनुसार मई में ईंधन व विद्युत क्रय समायोजन अधिभार 10.29 प्रतिशत की दर से ली जा रही थी। जो अगले महीने जून बढ़त के साथ 14.23 प्रतिशत हो गई। तो अब जुलाई में की गई बिजली खपत में ईंधन व विद्युत क्रय समायोजन अधिभार 38 पैसे के स्थान पर 15 पैसे बढ़कर 53 पैसे प्रति यूनिट लगेगा।

Advertisment

CG Electricity Charges Hike, CG Electricity Price, CG Electricity Bill, CG Hindi news, CG Breaking news, CG power company

CG hindi news CG Breaking News CG Electricity Bill CG Electricity Charges Hike CG Electricity Price CG power company
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें