Advertisment

भोपाल में बिजली गुल: शहर के 20 से ज्यादा इलाकों में होगी बिजली कटौती, जानें कहां-कहां पड़ेगा असर

Bhopal Power Cut: भोपाल में बिजली गुल: शहर के 20 से ज्यादा इलाकों में होगी बिजली की कटौती, जानें कहां-कहां पड़ेगा असर

author-image
Preetam Manjhi
Bhopal-Power-Cut

हाइलाइट्स

  • भोपाल के 20 इलाकों में बिजली की कटौती
  • अलग-अलग समय पर रहेगी बिजली सप्लाई बंद
  • कई बड़े रहवासी इलाकों में पड़ेगा असर
Advertisment

Bhopal Power Cut: राजधानी भोपाल में बिजली कटौती का सिलसिला जारी है। रविवार को भी शहर के 20 से ज्यादा इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बता दें कि बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी, जिसके चलते 2 से 4 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

यदि आप भी इन इलाकों (Bhopal Power Cut) से हैं, तो समय से अपने काम निपटा लें, ताकि बाद में कोई बड़ी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1804712828353311015

रविवार को भोपाल (Bhopal Power Cut) के जिन इलाकों में मेंटेनेंस के चलते सप्लाई बंद रहेंगी, उनमें इंद्रपुरी, ग्रीन वैली, ऐशबाग, इंद्रा कॉलोनी, बरखेड़ी फाटक जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।

Advertisment

इन इलाकों में पड़ेगा असर

सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक

ग्रीन वैली

राधाकृष्णपुरम

खेजड़ा बरामद

भानपुर खंती

सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक

बाग उमराव दूल्हा

इंद्रा कॉलोनी

ऐशबाग

महामाई का बाग

बरखेड़ी फाटक

सुबह 7 से 9 बजे तक

इंद्रपुरी बी-सेक्टर

बीएमसी ऑफिस

अप्सरा कॉम्पलेक्स

सीपीआरआई कॉलोनी

डीके टॉवर

गिरनार कॉम्पलेक्स और आसपास के इलाकों में मेंटेनेंस कार्य के चलते बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: MPPSC Exam: क्या परीक्षा के 24 घंटे पहले ही लीक हुआ MPPSC का पेपर, 2500 रुपये में टेलीग्राम पर बिक रहा, ये है सच

ऐसा भी क्या रौब साहब: पावर की धौंस में तहसीलदार ने पटवारी को जड़ा थप्पड़, बोले तू पटवारी होकर मुझसे हाथ मिलाएगा

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें