हाइलाइट्स
-
भोपाल के 20 इलाकों में बिजली की कटौती
-
अलग-अलग समय पर रहेगी बिजली सप्लाई बंद
-
कई बड़े रहवासी इलाकों में पड़ेगा असर
Bhopal Power Cut: राजधानी भोपाल में बिजली कटौती का सिलसिला जारी है। रविवार को भी शहर के 20 से ज्यादा इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बता दें कि बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी, जिसके चलते 2 से 4 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
यदि आप भी इन इलाकों (Bhopal Power Cut) से हैं, तो समय से अपने काम निपटा लें, ताकि बाद में कोई बड़ी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
भोपाल में बिजली गुल: शहर के 20 से ज्यादा इलाकों में होगी बिजली कटौती, जानें कहां-कहां पड़ेगा असरhttps://t.co/2iDoL29Qqe#bhopal #electricitycut #mpnews #madhyapradesh #powercuttoday pic.twitter.com/7c3GvIjBYQ
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 23, 2024
रविवार को भोपाल (Bhopal Power Cut) के जिन इलाकों में मेंटेनेंस के चलते सप्लाई बंद रहेंगी, उनमें इंद्रपुरी, ग्रीन वैली, ऐशबाग, इंद्रा कॉलोनी, बरखेड़ी फाटक जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक
ग्रीन वैली
राधाकृष्णपुरम
खेजड़ा बरामद
भानपुर खंती
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक
बाग उमराव दूल्हा
इंद्रा कॉलोनी
ऐशबाग
महामाई का बाग
बरखेड़ी फाटक
सुबह 7 से 9 बजे तक
इंद्रपुरी बी-सेक्टर
बीएमसी ऑफिस
अप्सरा कॉम्पलेक्स
सीपीआरआई कॉलोनी
डीके टॉवर
गिरनार कॉम्पलेक्स और आसपास के इलाकों में मेंटेनेंस कार्य के चलते बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: MPPSC Exam: क्या परीक्षा के 24 घंटे पहले ही लीक हुआ MPPSC का पेपर, 2500 रुपये में टेलीग्राम पर बिक रहा, ये है सच