/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/bijli-7.jpg)
भोपाल: प्रदेश में अप्रैल से बिजली महंगी हो सकती है। जिससे की प्रदेशवासियों को बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर से बढ़ी हुई बिजली बिल का करंट लग सकता है। मध्यप्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को फिर बढ़ी हुई बिजली का करंट लग सकता है। मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी ने विद्युत नियामक आयोग को अप्रैल से बिजली की दरें 6 प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है। कंपनी ने इसके पीछे 44 हजार 814 करोड़ रुपए की सालाना राजस्व की जरूरत बताते हुए करीब 3 हजार करोड़ रुपए की कमी होना बताया है। इससे पहले जनवरी से मार्च तक 3 महीने के लिए दरें करीब 2 फीसदी पहले ही बढ़ाई जा चुकी हैं।
आयोग ने इसी महीने मार्च तक के लिए बिजली दरें 1.98 प्रतिशत बढ़ाने की मंजूरी दी थी। इस मंजूरी को महीनेभर भी पूरा नहीं हुआ कि फिर आयोग के सामने बिजली बिल बढ़ाने का प्रस्ताव भेज दिया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें