Advertisment

1 अप्रैल से ऑनलाइन ही जमा होंगे बिजली बिल, मिलेगी इतने रुपए की छूट

1 अप्रैल से ऑनलाइन ही जमा होंगे बिजली बिल, मिलेगी इतने रुपए की छूट

author-image
News Bansal
1 अप्रैल से ऑनलाइन ही जमा होंगे बिजली बिल, मिलेगी इतने रुपए की छूट

भोपाल: मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को अब बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान करने पर छूट मिलेगी। दरअसल, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी एक अप्रैल से कंपनी अपने कैश काउंटर बंद करने जा रही है। जिसके विकल्प के तैर पर एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेन्टर, एटीपी मशीन, कंपनी के पोर्टल portal.mpcz.in के जरिए ऑनलाइन भुगतान किया जा सकेगा। इसके अलावा मोबाइल ऐप्स के जरिए भी बिजली बिल जमा किये जा सकेंगे।

Advertisment

https://twitter.com/JansamparkMP/status/1359490431176777737

इसके लिए विद्युत वितरण कंपनी प्रत्येक भुगतान पर पांच से 20 रुपये तक छूट भी देगी। कंपनी मीटर रीडर के माध्यम से बिल भुगतान राशि संग्रहण पर भी विचार कर रही है।

गौरतलब है कि कोरोनाकाल में ऑनलाइन भुगतान का चलन बढ़ गया है। बिल भुगतान केंद्र पर आने वाले उपभोक्ताओं में से ज्यादातर एटीपी मशीन से भुगतान कर रहे हैं। इसे देखते हुए कंपनी ने भुगतान केंद्र बंद करने का निर्णय लिया है। इन केंद्रों पर काम कर रहे कर्मचारियों के पास ज्यादा काम नहीं है और दूसरी जगह कर्मचारियों की कमी है। इसके चलते उपभोक्ताओं को बिजली बिल ऑनलाइन ही जमा करना पड़ेंगे।

bhopal news in hindi mp news in hindi Big Relief on electricity bill bhopal latest news bhopal samachar electricity bill cashback Electricity bill payment MP electricity board online electricity bill online Electricity bill payment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें