Advertisment

Hoshangabad News: पांच साल से बकाया था बिजली का बिल, वसूलने गई विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने बोला हमला, एक यंत्री घायल

Hoshangabad News: पांच साल से बकाया था बिजली का बिल, बसूलने गई विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने बोला हमला, एक यंत्री घायल Electricity-bill-was-outstanding-for-five-years-villagers-attacked-the-department's-team-one-engineer-was-injured

author-image
Bansal News
Hoshangabad News: पांच साल से बकाया था बिजली का बिल, वसूलने गई विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने बोला हमला, एक यंत्री घायल

होशंगाबाद। प्रदेश के होशंगाबाद जिले में बिजली का बिल वसूलने गई टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इस हमले में टीम का एक यंत्री घायल हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस को पहुंचना पड़ा। हालांकि पुलिस ने मौके पर स्थिति संभाल ली। आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में वाधा डालने को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि पुलिस को देख आरोपी मौके से फरार हो गए। मामला होशंगाबाद जिले के पिपरिया स्थित मोकलबड़ा गांव का है। यहां एक किसान का पांच साल से बिजली का बिल बकाया था।

Advertisment

सवा लाख रुपए का बिल बकाया
किसान ने लगभग सवा लाख रुपए का बिल जमा नहीं किया था। इसी को लेकर बिजली विभाग की डीजीएम पूनम तुमराम कुमरे और कनिष्ठ यंत्री लाले राम खैरवार की टीम वसूली करने पहुंची थी। यहां टीम ने किसान का ट्रैक्टर जब्त करने का प्रयास किया। यहां मौजूद ग्रामीण पहले तो अधिकारियों से आराम से बात करते रहे। जब टीम ने ट्रैक्टर जब्त करने की बात कही तो ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीणों ने टीम पर डंडों से हमला बोल दिया।

इस हमले में बिजली विभाग की टीम का एक यंत्री घायल हो गया। इसके बाद टीम ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। झगड़े में कनिष्ठ यंत्री लाले राम खैरवार के सिर में गहरी चोट आई है। बाकी टीम के सदस्य घायल हो गए हैं। इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने दो आरोपी लक्ष्मण सिंह गुर्जर और कन्हैया लाल गुर्जर के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Bansal Group Bansal News Bansal News MP CG CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news Bansal News Live Tv bansal mp today news bansal mp Bhopal breaking news electricity bill Bansal News MP CG bhopal bhopal news Hoshangabad News aropi farar bijali bil bijali bill baaya bijali vibhag bill basoolne gai teem par hamla vijali vibhag par hamla
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें