Advertisment

Electricity Bill Reduced Tips: अब गर्मी को मात देगें ये जरूरी टिप्स, ना बढ़ेगा बिल, और मिलेगी ठंडकभरी राहत....

तेज गर्मी से बचने के लिए सभी एसी, पंखे और कूलर का सहारा ले रहे है जहां पर आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स की जानकारी दे रहे है।

author-image
Bansal news
Electricity Bill Reduced Tips: अब गर्मी को मात देगें ये जरूरी टिप्स, ना बढ़ेगा बिल, और मिलेगी ठंडकभरी राहत....

Electricity Bill Reduced Tips: गर्मी का सितम जहां पर इन दिनों बरकरार है वहीं पर तेज गर्मी से बचने के लिए सभी एसी, पंखे और कूलर का सहारा ले रहे है जहां पर आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स की जानकारी दे रहे है जो आपके बिजली के बिल को कम करने के साथ ही कई फायदे देगी।

Advertisment

जानें किन टिप्स से कर सकते है बचत

1-  नियमित रूप से करे सर्विसिंग-

यहां पर आपको एसी की हवा का मजा लेना है तो प्रयास करें कि, आप टाइम पर एसी की सर्विस कराएं. एसी की सर्विस एक सीजन में एक बार एसी चालू करने से पहले जरूर करा लें। वहीं पर एसी का प्रयोग हम अगर करते है तो, 3 महीने बाद एक सर्विस और करा लें ऐसा करने से कॉइल साफ हो जाते है और एसी सही से चलने लगता है।

2- एसी में कोई लीक तो नहीं-

आपको बताते चलें कि, यहां पर आप समय पर सर्विसिंग कराते तो है लेकिन किन्ही कारणों से लीक की समस्या भी होती है, जहां पर एसी और खिड़की के फ्रेम के बीच कुछ जगह रह जाती हैं, जो कूलिंग कैपेसिटी को नुकसान पहुंचाते हैं इसलिए किसी प्रकार की लीक हो तो देख लें।

3- टाइमर करे सेट- 

यहां पर आप एसी को बार-बार चलाते है जिससे इसके खराब होने का खतरा बना रहता है वहीं पर आप एक टाइमर सेट कर सकते हैं जो कुछ देर में अपने आप एसी बंद कर देगा, जिससे बिजली की बचत होगी।

Advertisment

4- एयर फिल्टर की करें सफाई- 

यहां पर आप अपनी एसी को सही कंडीशन में रखना चाहते है तो, एसी में एयर फिल्टर एचवीएसी सिस्टम से धूल को बाहर रख सकते है। एयर फिल्टर धूल को हर समय रोकता रहता है, यह समय-समय पर गंदा हो जाता है और इसे साफ करने की सलाह दी जाती है। इसे नियमित साफ करें।

5- टेंपरेचर सेट करें-

यहां पर आप एसी को सुचारू रूप से चलाने के लिए टेंपरेचर सेट करें। जिसमें कमरे में पहुंचते ही एसी को बंद कर दे. उदाहरण के लिए, 24 डिग्री के कट-ऑफ टेंपरेचर पर एसी होने से एसी 24 डिग्री टेंपरेचर होते ही कट हो जाएगा।

Advertisment
चैनल से जुड़ें