/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/bill-1.jpg)
Image source: twitter @manzar bhopali
भोपाल: एक घर का एक महीने का बिजली बिल कितना हो सकता है, बिल हजारों में हो सकता है। लेकिन क्या आपने कभी लाखों में बिजली का बिल आते देखा है। अगर नहीं तो आपको बता दें कि भोपाल में मशहूर शायर मंजर भोपाली को 36 लाख 86 हजार रुपये का बिल भेजा गया है। जी हां, इस बात की जानकारी मंजर भोपाली ने खुद सोशल मीडिया का माध्यम से दी है।
मंजर भोपाली ने बताया कि वो कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं और उनका अब भी इलाज चल रहा है। लेकिन अब ये बिल देखकर उनकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया। उन्होंने लिखा है कि कोविड में शायर की कलम की स्याही भी सूख चुकी है। ऐसे में वो 36 लाख का बिल कैसे भरेंगे, आपको बता दें कि मंजर भोपाली का घर तीन कमरों वाला है। जिसमें 3 सदस्य रहते हैं।
https://twitter.com/manzar_bhopali/status/1401560828424327168
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा-
इसको सोशल मीडिया पर पोस्ट पर शायर ने लिखा कि एमपी गजब है, सब से अजब है। इस नारे की सच्चाई ये 36 लाख 86 हजार 660 रुपए का मेरे घर का एक महीने का बिजली बिल दर्शाता है। माननीय मुख्यमंत्री जी इस तरह का मजाक कोरोना काल में एक शायर के लिए ठीक नहीं है। लॉकडाउन और कोविड की वजह से शायर के कलम की स्याही तक सूख चुकी है, ऐसे में ये 36 लाख रुपए कहां से भरे जाएं? ये बिल रिश्तखोरी और भ्रष्टाचारी का खुला दावत नामा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें