Advertisment

Electricity Bill Free :अगले महीने से मिलेगी फ्री बिजली! लाखों लोगों को होगा फायदा, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

free electricity in punjab,punjab news,300 unit free electricity in punjab,free electricity,600 unit electricity bill in punjab,300 unit electricity bill in punjab,punjabi news,punjab 300 unit free electricity bhagwant mann,cm announcement free electricity,punjab,punjab free electricity,punjab electricity free,300 units free electricity,punjab government,punjab govt free electricity,300 unit free electricity punjab,300 unit free electricitythe government has taken a big decision sm

author-image
Bansal News
Electricity Bill Free :अगले महीने से मिलेगी फ्री बिजली! लाखों लोगों को होगा फायदा, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Electricity Bill Free in Punjab: पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) ने एक बड़ा एलान करते हुए राज्‍य के लाखों लोगों को बड़ा तोहफा द‍िया है। भगवंत मान के इस फैसले से सूबे के करीब 51 लाख परिवारों को 1 सितंबर से बिजली का बिल (electricity bill) नहीं देना होगा। ये पंजाब के आप लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर हैं।

Advertisment

सीएम भगवंत मान ने 66 किलो वोल्ट बुटारी-ब्यास लाइन लोगों को समर्पित करने के बाद कहा कि राज्य की आम आदमी सरकार ने हर वर्ग को हर बिल में मुफ्त 600 यूनिट बिजली उपलब्ध कराई है। पंजाब सिधान सभा चुनाव से पहले ही आप आदमी पार्टी फ्री बिजली देने की बात करती रही है। अब सरकार बनाने के बाद पार्टी अपना वादा पूरा करती हुई नज़र आ रही हैं।

अगर पुरे पंजाब की बात करें तो कुल 74 लाख बिजली उपभोक्ता है। जिनमे से 51 लाख उपभोक्ताओं का बिजली बिल 1 सितंबर से जीरो हो जाएगा। एक तरफ चरों तरफ जनता महगाई की मार झेल रही है ,मान का ये कदम उन सभी के लिए एक राहत देना का काम ज़रूर करेगा।74 लाख बिजली उपभोक्ता में से 51 लाख उपभोक्ताओं को लाभ देना भी सरकार के भी बड़ा फैसला है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें