Electricity Bill Free in Punjab: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) ने एक बड़ा एलान करते हुए राज्य के लाखों लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। भगवंत मान के इस फैसले से सूबे के करीब 51 लाख परिवारों को 1 सितंबर से बिजली का बिल (electricity bill) नहीं देना होगा। ये पंजाब के आप लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर हैं।
सीएम भगवंत मान ने 66 किलो वोल्ट बुटारी-ब्यास लाइन लोगों को समर्पित करने के बाद कहा कि राज्य की आम आदमी सरकार ने हर वर्ग को हर बिल में मुफ्त 600 यूनिट बिजली उपलब्ध कराई है। पंजाब सिधान सभा चुनाव से पहले ही आप आदमी पार्टी फ्री बिजली देने की बात करती रही है। अब सरकार बनाने के बाद पार्टी अपना वादा पूरा करती हुई नज़र आ रही हैं।
अगर पुरे पंजाब की बात करें तो कुल 74 लाख बिजली उपभोक्ता है। जिनमे से 51 लाख उपभोक्ताओं का बिजली बिल 1 सितंबर से जीरो हो जाएगा। एक तरफ चरों तरफ जनता महगाई की मार झेल रही है ,मान का ये कदम उन सभी के लिए एक राहत देना का काम ज़रूर करेगा।74 लाख बिजली उपभोक्ता में से 51 लाख उपभोक्ताओं को लाभ देना भी सरकार के भी बड़ा फैसला है।