Advertisment

Electricity Bill: फिर महंगी होगी बिजली, बिलों में हो सकता है इजाफा, आज लागू होंगी नई दरें

Electricity Bill: फिर महंगी होगी बिजली, बिलों में हो सकता है इजाफा, आज लागू होंगी नई दरें Electricity Bill: Electricity will be expensive again, bills may increase, new rates will be applicable today

author-image
Bansal News
Electricity Bill: फिर महंगी होगी बिजली, बिलों में हो सकता है इजाफा, आज लागू होंगी नई दरें

भोपाल।प्रदेश में बिजली की नई दरें आज से लागू होंगी। कोराना काल के दौरान लगे लॉकडाउन(Lockdown) के कारण पिछले तीन महीने तक ठीक से रीडिंग नहीं हो पाई थी। जिसके बाद तीन महीने बाद अब जाकर वास्तविक खपत के हिसाब बिजली के बिल( Electricity Bill) जारी किए जा रहे हैं। वहीं जारी हुए यह बिजला बिल लोगों को झटके दे रहे हैं। बता दें कि बिजली आयोग द्वारा 1जुलाई को 0.68 फीसदी बिजली महंगी कर दी गई थी।

Advertisment

आज लागू होंगी दरे

बिजली की नई दरें आज लागू कर दी जाएगी, जिसके लिए बिजली कंपनी ने नए स्लैब भी तैयार कर लिए है। जानकारी के मुताबिक बिजली कंपनी के नए स्लैब के आधार पर ही बिल जारी किए जाएंगे। एक तरफ जहां बिजली आयोग ने बिजली 0.68 फीसदी महंगी की है तो वहीं दूसरी तरफ बिजली आयोग ने एक राहत भी दी है। यहां फ्यूल कास्ट एडजस्टमेंट के नाम पर 20 पैसे प्रति यूनिट की कमी की गई है। नई दरो के हिसाब से बिजली के बिलों में जहां 20 से 26 रुपए का इजाफा होगा तो वहीं एफसीए पर 20 पैसे की कमी होने से वृद्धि नहीं हो पाएगी।

lockdown electricity bill bills may increase Electricity Bill: Electricity will be expensive again Electricity will be expensive again new rates will be applicable today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें