/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/992310f4-72bb-464c-b703-4ba5a3749e06.jpg)
भोपाल। मध्यप्रदेश में विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी गई है। मालवा-निमाड़ में करीब 30 लाख उपभोक्ताओं को विद्युत वितरण कंपनी ने एक रूपये यूनिट में बिजली दी है। वहीं इस लाभ को करीब 30 लाख 60हजार उपभोक्ताओं ने उठाया है। दरअसल राज्य शासन द्वारा प्रदेश के मालवा और निमाड़ में इन योजनाओं को सुचारू तरीके से लागू किया जा रहा है। वहीं राज्य सरकार के आदेश के बाद उपभोक्ताओं को 150 यूनिट बिजली की खपत होने के बाद 100 यूनिट तक बिजली 1 रूपये प्रति यूनिट की दर से दी जाएगी। अब तक करीब 30 लाख 65 हजार उपभोक्ता इसका लाभ उठा चुके हैं।
इन जगहों पर दिया गया उपभोक्ताओं को लाभ
जानकारी के मुताबिक जून माह में कई उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिला है जिसमें इंदौर से 3 लाख, उज्जैन,धार, खरगोन, देवास से 2 लाख इसके साथ ही अन्य जिलों के 1 से 2 लाख उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिला है। बताया जा रहा है कि इस योजना के तहत 30 दिन में 150 यूनिट की जिन भी उपभोक्ताओं ने खपत की है उन्हें प्रथम 100 यूनिट तक बिजली एक रूपये प्रति यूनिट की दर से दी जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें