Advertisment

Electric Vehicles : भारत में सबसे अधिक Electric कार बेचनें वाली बनी यह भारतीय कंपनी

Electric Vehicles: बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग और खत्म होते natural रिसोर्सेज के वजह से ऑटोमोबाइल्स कंपनी Electric कार बना रहीं हैं.

author-image
Bansal news
Electric Vehicles : भारत में सबसे अधिक Electric कार बेचनें वाली बनी यह भारतीय कंपनी

Electric Vehicles: बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग और खत्म होते natural रिसोर्सेज के वजह से ऑटोमोबाइल्स कंपनी Electric Vehicles बना रहीं हैं। ऐसे में Tata Nexon को एक बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

Advertisment

बता दें, Tata Nexon EV इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च होने के चार साल बाद 50,000 यूनिट की बिक्री के आंकड़े को पार कर गई है।

भारत में ऐसा करने वाली टाटा पहली ब्रांड बन गई है।

कुछ सालों पहले Tata Nexon EV को 312 किमी और 453 किमी की रेंज के साथ दो बैटरी पैक विकल्पों में पेश किया गया था।

कुल बिक्री का 15 प्रतिसत हिस्सा

50,000 से अधिक खरीदारों की पसंद की ईवी, टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक की कुल नेक्सॉन बिक्री में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यह एक बड़ा हिस्सा है, क्योंकि मई 2023 तक टाटा नेक्सन भारत में पांचवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है।

Advertisment

टाटा नेक्सॉन ईवी लॉन्च होने के बाद से केवल चार वर्षों में 50,000 इकाइयों का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही है। यह वाहन भारत के 500 शहरों में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

 Tata Nexon EV  स्पेसिफिकेशन

Tata Nexon EV को एक एंट्री-लेवल मॉडल मिलता है जिसे हाल ही में Tata Nexon EV Prime नाम दिया गया है।

इसमें 30.2kWh की बैटरी मिलती है जो 312 किमी की ARAI-प्रमाणित रेंज के लिए अच्छी है।

Advertisment

Tata Nexon EV बैटरी

Tata Nexon EV MAX, जो कि EV SUV का लंबी दूरी का संस्करण है, इसमें आपको 453 किमी की रेंज के साथ 40.5kWh की बड़ी बैटरी मिलती है।

टाटा नेक्सन ईवी को लोकप्रिय डार्क एडिशन संस्करण में भी पेश किया गया है जिसमें कॉस्मो डार्क पेंट शेड और चारकोल ब्लैक व्हील मिलते हैं।

Tata Nexon EV MAX को हाल ही में एक नई 10.25-इंच हरमन-सोर्स्ड टचस्क्रीन यूनिट के साथ अपडेट किया गया है जिसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले मिलता है।

Advertisment

Tata Nexon EV कीमत

Tata Nexon EV की कीमत 14.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 19.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

ये भी पढ़ें : Eid al-Adha 2023: प्रधानमंत्री ने देशवासियों को ईद-उल-अजहा की दी बधाई , पढ़ें विस्तार से

Shae Gill On Pasoori Remake: ट्रोलिंग पर ओरिजनल गाने की सिंगर शे गिल ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बड़ी बात

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो यहां देखें

electric vehicles economy tata nexon Tata Nexon EV Prime
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें