Advertisment

Electric Three Wheeler: सरकार का लक्ष्य, 2030 तक देश की सड़कों पर दौड़ने वाले वाहनों में 30 प्रतिशत होंगे इलेक्ट्रिक वाहन

कारों और दोपहिया वाहनों के बाद भारत की नजर देश की सड़कों पर Electric Three Wheeler चलने वाले 60 लाख तिपहिया वाहनों के एक महत्वपूर्ण हिस्से...

author-image
Bansal News
Electric Three Wheeler: सरकार का लक्ष्य, 2030 तक देश की सड़कों पर दौड़ने वाले वाहनों में 30 प्रतिशत होंगे इलेक्ट्रिक वाहन

नई दिल्ली। कारों और दोपहिया वाहनों के बाद भारत की नजर देश की सड़कों पर Electric Three Wheeler चलने वाले 60 लाख तिपहिया वाहनों के एक महत्वपूर्ण हिस्से को इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) में बदलने पर है। सरकार ने 2030 तक देश की सड़कों पर दौड़ने वाले कुल वाहनों के 30 प्रतिशत को इलेक्ट्रिक वाहन में बदलने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया है।

Advertisment

इसी के अनुरूप सरकार की निगाह तिपहिया को ईवी में बदलने पर है। माल ढुलाई वाले वाहनों से लेकर कचरा निपटान वैन तक को इलेक्ट्रिक में बदलने से तिपहिया वाहनों की परिचालन की लागत घटेगी। चारपहिया वाहनों के उलट तिपहिया वाहनों में डिस्चार्ज बैटरी को चार्ज करने या बदलने Electric Three Wheeler के आसान विकल्प आते हैं, जिससे चार्ज होने में लगने वाले समय की बचत होती है।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. (सीईएसएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली Electric Three Wheeler अनुषंगी कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लि. (सीईएसएल) ने अलग-अलग तरह के इस्तेमाल के लिए बिजली से चलने वाले एक लाख तिपहिया वाहनों की खरीद को लेकर 3,000 करोड़ रुपये की निविदा जारी की है।

सीईएसएल की प्रबंध निदेशक एवं मुख्‍य कार्यपालक Electric Three Wheeler अधिकारी (सीईओ) महुआ आचार्य ने कहा, ‘‘निविदा जारी करने से पहले हमने मांग जुटाने के लिए हमने सार्वजनिक प्रकिया की। इसी कड़ी में हमें फाइनेंसरों, फ्लीट एग्रीगेटर और राज्यों से प्रतिबद्धताएं मिलीं है।’’

Advertisment

उन्होंने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर खरीदारी करने से बेहतर कीमत प्राप्त होगी। आचार्य ने कहा कि 18 माह में वादे के अनुसार एक लाख इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन देने की निर्माताओं की क्षमता हालांकि चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि बोली-पूर्व सम्मेलन में 20 मूल Electric Three Wheeler उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) ने हिस्सा लिया।

Bansal News bansal Electric Three Wheeler
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें