Advertisment

Electric Sports Car : होंडा ने जारी किया इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार का टीजर, जल्द होगी लॉन्च।

Electric Sports Car : होंडा ने जारी किया इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार का टीजर, जल्द होगी लॉन्च। Electric Sports Car Honda released teaser of electric sports car will be launched soon vkj

author-image
deepak
Electric Sports Car : होंडा ने जारी किया इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार का टीजर, जल्द होगी लॉन्च।

Electric Sports Car : दो पहिया और चार पहिया बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी होंड़ा अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। होंडा कंपनी जल्द ही इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार लॉंन्च करने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार का टीजर जारी किया है। कंपनी मार्केट में जल्द ही दो नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कारें उतारने जा रही है।

Advertisment

दरअसल होंड़ा कंपनी ने हाल ही में एक टीजर जारी किया है। जारी टीजर में दो कारें ढकी हुई दिखाई दे रही हैं। कंपनी ने फिलहाल दोनों कारों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि दोनों कारे इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है। जो होंडा एनएसएक्स का सकसेसर मॉडल हो सकती है। कंपनी अगर दोनों कारों को लॉन्च करती है तो कंपनी सबसे पहले इन कारों को उत्तरी अमेरिका यूरोप और चीन के बाजारों में उतार सकती है।

आपको बता दें कि बीते दिनों होंड़ा ने अपनी 30 नई इलेक्ट्रिक कारों को बाजार में लाने का संकेत दिया था। कंपनी ने कहा था कि वह अपनी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कारों को साल 2023 तक लांच कर सकती है। इन इलेक्ट्रिक कारों में कमर्शियल व्हीकल भी होंगे। माना जा रहा है कि कंपनी बाजार में सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनाने के मूड में है। ऐसे में अगर होंड़ा कंपनी बाजार में सस्ती कार लेकर आती है तो देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों से निजात मिल सकती है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें