Advertisment

100 किमी की रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, 2.5 घंटे में हो जाता है फुल चार्ज, कीमत बेहद कम

100 किमी की रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, 2.5 घंटे में हो जाता है फुल चार्ज, कीमत बेहद कम Electric scooter launched with a range of 100 km, full charge in 2.5 hours, very low price

author-image
Bansal News
100 किमी की रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, 2.5 घंटे में हो जाता है फुल चार्ज, कीमत बेहद कम

नई दिल्ली। ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने भारतीय बाजार में ग्रेटा ग्लाइड (Greta Glide) नाम का एक नया इवी लॉन्च किया है। इसमें सबसे खास बात है कि यह महज ढाई घंटे में फुल चार्ज होकर 100 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है। इस ब्रांड न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 80,000 रुपये तय की गई है। कंपनी 3 साल की बैटरी वारंटी भी ऑफर कर रही है।

Advertisment

लांच के बाद इस स्कूटर की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। बुकिंग के साथ ही ग्राहक बाय-नाउ पर क्लिक करके कई ऑफर्स का फायदा भी ले सकते हैं। इस ऑफर के मुताबिक प्री-बुक स्कूटरों पर 6 हजार रूपए की छूट दी जाएगी। वहीं स्पॉट बुक किए गए स्कूटरों पर 2 रूपए की छूट दी जाएगी। ग्रेटा ग्लाइड के साथ सात कलर ऑप्शन की बड़ी रेंज उपभोक्ताओं को मिलती है। इसमे यलो, ग्रे, ऑरेंज, स्कारलेट रेड, रोज़ गोल्ड, कैंडी व्हाइट और जेट ब्लैक में लाया गया है।

ये हैं फीचर्स

ग्रेटा ग्लाइड इलेक्ट्रिक स्कूटर में भर—भर के परफॉर्मेंस व सेफ्टी फीचर्स मुहैया कराए गए हैं। फीचर्स की लिस्ट पर अगर गौर करें तो इसमें डीआरएल, ईबीएस, एटीए सिस्टम व स्मार्ट शिफ्ट शामिल हैं। इसके साथ ही यह स्कूटर रिवर्स ड्राइव मोड व थ्री-स्पीड ड्राइव मोड को भी सपोर्ट करता है। वहीं इसमें 3.5 इंच चौड़े ट्यूबलेस टायर भी दिए गए है।

ग्रेटा ग्लाइड के दूसरे फीचर्स की बात करें तो एलईडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले, कीलेस स्टार्ट, एंटी-थेफ्ट अलार्म, फ्रंट ग्लोव बॉक्स, लाइट डिजाइनर कंसोल और 'एक्स्ट्रा-लार्ज' लेग रूम शामिल हैं। साथ ही इसमें यूएसबी पोर्ट भी दिया जाता है।

Advertisment

Advertisment
चैनल से जुड़ें