/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Electric-Scooter-launch.jpg)
Electric Scooter: इलेक्ट्रिक वाहनों की लिस्ट में जल्दी एक नया नाम शामिल होनें जा रहा है। आपको बता दें कि बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी सिंपल एनर्जी ने एक बड़ा ऐलान किया है। सिंपल एनर्जी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर जानकारी दी। कंपनी अपने ई-स्कूटर सिंपल वन को 23 मई को लॉन्च करेगी। कंपनी ने ई-स्कूटर को एक साल पहले अनवील किया था। तब दावा किया था कि एक बार के फुल चार्ज पर 236 km चलेगी।
लॉन्च के समय क्या बोले CEO
लॉन्च की तारीख की अनाउंसमेंट पर (26 अप्रैल) सिंपल एनर्जी के फाउंडर और CEO सुहास राजकुमार ने कहा कि जब हमने सिंपल वन बनाने की शुरुआत की, तो हमारा उद्देश्य कस्टमर को एक ऐसा प्रोडक्ट अवेलेबल कराना था। सुहास ने कहा कि सिंपल वन के लॉन्च की ऑफिशियली कन्फर्मेशन के साथ यह भी घोषणा करना चाहेंगे कि हम ऑटोमोटिव इंडस्ट्री स्टैंडर्ड (AIS) 156 अमेंडमेंट 3 का अनुपालन करने वाले पहले OEM हैं, जो बेहतर बैटरी सेफ्टी प्रोवाइड करता है। सिंपल वन अब काफी फास्ट है, साथ ही इसमें अब काफी सुधार हुआ है। हमें विश्वास है कि हमारा प्रोडक्ट लोगों के भरोसे पर खरा उतरेगा।
https://twitter.com/SimpleEnergyEV/status/1651202273094283265?s=20
यह भी पढ़ें: Job Finding App : इस ऐप पर पाएं बस 1 रूपए में सरकारी नौकरी ! जानिए किसने बनाया और क्या है इसमें खास
क्या है फायदे
ई-स्कूटर में 4.8 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये ई-स्कूटर फुल चार्ज पर 236 km की रेंज देगा। इसमें स्वैपेबल बैटरी पैक ऑप्शन भी मिलेगा, जो रेंज को 300km तक बढ़ा देता है। बैटरी पैक को 8.5 kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है जो 11 bhp की पावर और 72 Nm का टार्क पैदा करता है।
LED हेडलैंप और 7 इंच का टच स्क्रीन
ई-स्कूटर में टेल मैप्स के साथ LED हेडलैंप, 4जी कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, म्यूजिक और कॉल के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑनबोर्ड नेविगेशन सिस्टम, अलग-अलग ड्राइविंग मोड और बहुत कुछ है। स्कूटर एज्योर ब्लू, ब्रेजेन ब्लैक, ग्रेस व्हाइट और नम्मा रेड कलर ऑप्शन के साथ मिलेगा।
ये भी पढ़ें:
Anupriya Patel: राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल का जन्मदिन
UP Nikay Chunav: सपा के पूर्व प्रदेश सचिव अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल
Former spokesperson Ajay Alok: बीजेपी में शामिल हुए पूर्व प्रवक्ता अजय आलोक, जानिए क्या कही बात
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें