Advertisment

Electric Motorcycle : 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी ये नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, कीमत में भी है कम

Electric Motorcycle : 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी ये नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, कीमत में भी है कम Ola S1, 200 km range electric bike, Auto News in Hindi, electric bike, Electric Bike Launch In 2022, Electric Bike Launch In March 2022, electric bikes in India, electric motorcycle, Hindi Auto News, New Electric Bike In 2022, New Electric Bike Launch, New Electric Bike Launch In 2022, New Electric Bike Launch in March, Oben, Oben Rorr, Oben Rorr Booking Amount, Oben Rorr Booking At 999, Oben Rorr Booking On Holi, Oben Rorr Booking Tomorrow, Oben Rorr Charging Time, Oben Rorr Electric Bike Launch, Oben Rorr features, Oben Rorr Holi Booking, Oben Rorr Price, Oben Rorr price in India, Oben Rorr Range, Oben Rorr Range 200km, Oben Rorr Single Charge Range, Oben Rorr storage space, Oben Rorr top speed, Oben Rorr Update, Revolt Motors RV 400, Upcoming Electric Bike, Upcoming Electric Bike In 2022, Upcoming Electric Bike In March 2022, Upcoming Electric Bike Launch In 2022, इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, ओबेन रोर, ओबेन रोर की कीमत, ओबेन रोर की रेंज, ओबेन रोर टॉप स्पीड, ओबेन रोर फीचर्स, ओला एस1, भारत में इलेक्ट्रिक बाइक, रिवॉल्ट मोटर्स आरवी 400

author-image
Abhishek Tripathi
Electric Motorcycle : 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी ये नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, कीमत में भी है कम

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के कारण इलेक्ट्रिक बाइक और कार की खरीदारी बढ़ने की उम्मीद है। दूसरे देश की तरह भारतीय मार्केट में भी इलेक्ट्रिक बाइक और कार के अच्छी बिक्री की उम्मीद में कई कंपनियां इसे लांच कर रही हैं। इसके साथ ही कई स्टार्टअप कंपनियां भी नई इलेक्ट्रिक बाइक्स लांच कर रही हैं। स्टार्टअप कंपनी में से ही एक कंपनी Oben EV ने अब एक लाख रुपये से कम कीमत में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लांच किया है। आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की खासियत क्या क्या है।

Advertisment

सिंगल चार्ज में ही चलेगी 200 किलोमीटर

इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में कंपनी ने 4.4kWh की लिथियम आयन बैटरी लगाई है। इसके साथ इसमें 10 kW इलेक्ट्रिक मोटर को लगाया गया है जो 62Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में मात्र 2 घंटे का समय लगता है।

3 सेकेंड में पकड़ लेती है रफ्तार

Oben EV के द्वारा लांच की गई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मात्र 3 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर का पिकअप पकड़ लेती है। इस बाइक के टॉप-स्पीड की बात करे तो यह 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। इस बाइक इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह बाइक को रफ्तार पकड़ने व रफ्तार बनाए रखने में मदद करती है। ये बाइक पूरी तरह से वाटरप्रूफ है जिसके कारण इस बिना दिक्कत के किसी भी मौसम में चलाया जा सकता है।

 दिया गया है अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस

इसमें 230mm की ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है जिसके कारण यह हर प्रकार के रोड में आसानी से चलाया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें ड्राइवर अलर्ट सिस्टम,थेफ्ट प्रोटेक्शन, एलईडी लाइट, टेलीस्कोपिक फॉर्क्स, ब्लैक एलॉय व्हील और डिजिटल मीटर कंसोल दिया गया है। वहीं इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक भी दिया गया है। कंपनी इस बाइक पर 3 साल या 60 हजार किलोमीटर तक की वारंटी दे रही है।

Advertisment

Oben Rorr की बुकिंग कल से शुरू

कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Oben Rorr को लांच कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम प्राइज 99,999 रूपए है। ये कीमत राज्यों और फेम-2 की सब्सिडी के बाद बताई गई है। जिसमें जीएसटी भी शामिल है। इसमें बीमा, रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन का भी चार्ज देना पड़ेगा। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में भी अलग-अलग राज्य में कुछ छूट मिल सकती है। आप इसे कंपनी की वेबसाइट में जाकर 18 मार्च से बुक कर सकते हैं। बुकिंग के समय आपको केवल 999 रुपये का पेमेंट करना पड़ेगा।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें