Advertisment

Electric Kit: Hero Splendor बाइक में लगवा सकते हैं इलैक्ट्रिक किट, जानें कितना पड़ेगा खर्चा

Electric Kit: Hero Splendor बाइक में लगवा सकते हैं इलैक्ट्रिक किट, जानें कितना पड़ेगा खर्चा electric-kit-hero-splendor-can-get-electric-kit-installed-in-the-bike-know-how-much-it-will-cost

author-image
Bansal News
Electric Kit: Hero Splendor बाइक में लगवा सकते हैं इलैक्ट्रिक किट, जानें कितना पड़ेगा खर्चा

नई दिल्ली। देश समेत पूरी दुनिया में अब इलेक्ट्रिक वाहनों की होड़ लग गई है। भारत में भी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की बड़ी कंपनियां अब इलेक्ट्रिक वाहनों को बाजार में उतारने लगी हैं। कारों के साथ अब बाइक भी बाजारों में उतारी जा रही हैं। हाल ही में बीएमडब्लूय कंपनी ने भी अपनी बाइक बाजार में लॉन्च की है। वहीं ओला की स्कूटर भी बाजारों में उतारा जा चुका है। वहीं अब ग्राहकों के लिए एक और खुशखबरी है। कुछ स्टार्ट्अप्स ऐसे भी हैं जो नॉन इलेक्ट्रिक बाइक में इलैक्ट्रिक किट लगाने का काम कर रही हैं। ये किट पेट्रोल बाइक को भी इलैक्ट्रिक बाइक में बदल सकती है। एक ऐसा ही भारतीय स्टार्टअप कंपनी GoGoA1 ने देश की बेहद लोकप्रिय बाइक Hero Splendor के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट (Electric Conversion Kit) तैयार की है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी किट बदलने के बाद बाइक को इलेक्ट्रिक किया जा सकेगा। कंपनी ने हीरो स्पलैंडर के लिए कन्वर्जन किट लॉन्च की है।

Advertisment

यह रहेगी खासियत
इस किट को रीजनल ऑफिस से भी मान्यता मिल चुकी है। इस ईवी कन्वर्ज़न किट (EV conversion kit) में मोटर और बैटरी पैक शामिल है। इन पैक को अलग-अलग कीमतों में लॉन्च किया गया है। कंपनी द्वारा लॉन्च आरटीओ अप्रूव्ड 17 इंच 2000W ब्रशलेस हब मोटर की कीमत 35,000 रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा, 72V 40ah क्षमता के बैटरी पैक को आपको अलग से 50,000 रुपये में खरीदना होगा। हालांकि, खर्चा यही नहीं रुकेगा, आपको एक 72V 10amp चार्ज भी खरीदना होगा, जिसकी कीमत 5,606 रुपये है। इसके ऊपर आपको 18% GST भी देना होगा, जो कुल 16,309 रुपये होता है। इस किट पर तीन साल की वारंटी भी दी जा रही है। इस किट के बाद बाइक को सिंगल चार्ज कर 151 किमी का सफर तय किया जा सकता है। इस किट में 2000W ब्रशलेस हब मोटर का इस्तेमाल हुआ है और बैटरी पैक की क्षमता 72V 40ah है। अब बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों का नया दौर शुरू हो चुका है। सभी इलेक्ट्रिक कंपनियां लगातार इस क्षेत्र में काम कर रही हैं।

electric bike electric bike conversion kit electric bike in india ev conversion kit hero splendor hero splendor electric hero splendor electric conversion kit hero splendor ev इलेक्ट्रिक कन्वर्ज़न किट इलेक्ट्रिक बाइक इलेक्ट्रिक व्हीकल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें