Advertisment

Electric Heated Vest : सफर पर छोड़ दें गर्म कपड़े ले जाने की टेंशन, ठंड में गर्मी का अहसास दिलाएगी 'हीटर वाली जैकेट'

author-image
Preeti Dwivedi
Electric Heated Vest : सफर पर छोड़ दें गर्म कपड़े ले जाने की टेंशन, ठंड में गर्मी का अहसास दिलाएगी 'हीटर वाली जैकेट'

नई दिल्ली। Electric Heated Vest क्रिसमस की छुट्टियां कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है। life style ऐसे में लोगों ने घूमने की भी प्लानिंग करके रखी है। अगर आपने भी ऐसा ही कुछ सोचा है तो हम आपको बता दें आपको इस दौरान वूलन कपड़े रखकर न तो बैग का वजन बढ़ाने की जरूरत है और न ही भारी भरकम कपड़े पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि इसके लिए अब मार्केट में हीटर वाले जैकेट आ गए हैं। जिन्हें सिर्फ एक बटन दबाकर आप अपने शरीर को गर्मी दे सकते हैं।

Advertisment

कीमत काफी कम —
आपको बता दें मार्केट में और ई—कॉमर्स की साइट पर इन जैकेट की बिक्री हो रही है। इन्हें आप इन जगहों से बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं। इसके लिए अब आप भी अपने आपको अपग्रेड करके हीटर वाले जैकट खरीदने की तैयारी कर सकते हैं। आपको बता दें इनकी कीमत आपके बजट के अनुरूप ही है। इसे चालू करने के लिए केवल एक बटन होता है। साथ ही साथ इसे अपनी जरूरत के हिसाब से जैकेट की गर्मी को एडजस्ट भी किया जा सकता है।

आपको बता दें ये जैकेट एक हीटर के साथ आता है। जिसमें एक इंटर्नल हीटर लगा होता है। इस तरह के हीटर सर्च करने पर आपको कई तरह की बैराएटी मिलती है। इसमें आप टेम्परेचर को बटन के द्वारा कंट्रोल भी कर स​कते हैं। इसके लिए तीन कंट्रोलर बटन दिए हैं। जिसमें रेड, ब्लू और व्हाइट बटन से कंट्रोल कर सकते हैं।

फीचर्स

क​र्मिशयल साइट्स पर दी गई जानकारियों के अनुसार रेड मतलब हाई, व्हाइट मीडियम तो ब्लू सबसे कम टेम्परेचर को दर्शाता है। आपको बता दें इसमें सबसे कम टेम्परेचर की रेंज 40 से 60 के बीच है। इसके लिए आपको 3 सेकंड्स तक प्रेस कर ऑन या ऑफ कर सकते हैं।

Advertisment

ऐसे मिलती है पावर —
जानकारी के अनुसार जैकेट गर्म होने में कुछ समय लगता है। इसके लिए आपको बटन को ऑन करना होगा। इसके बाद आपको टेम्परेचर कंट्रोल करना होगा। इसके बाद आप जैकेट के गर्म होने का थोड़ा वेट करें। आपको बता दें इसमें हीटिंग वेस्ट को पावर करने के लिए 5V/2A पावर बैंक का इस्तेमाल करना होगा।

अपने आप हो जाता है मीडियम हीट —
इस जैकेट में पावर बैंक को रखने के लिए एक पॉकेट भी दिया गया है। जिसका साइज 129cm का है। आपको बता दें इस जैकेट में 3 हीटिंग जोन्स हैं। इससे आपका शरीर गर्म रहता है। कंपनी द्वारा इसमें सेफ्टी का भी ध्यान रखा है। अगर पांच मिनट के भीतर इसे ऑपरेट नहीं किया गया तो ये ऑटोमैटिकली मीडियम हीट सेटिंग पर चेंज हो जाता है।

इतनी है जैकेट की कीमत —
कंपनी का दावा है कि इस जैकेट को बेहद मुलायम और हल्के वजन वाले मैटेरियल से बनाया गया है। इतना ही नहीं इस जैकेट को हाथ से भी साफ किया जा सकता है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो यहां 4000 हजार रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक में एक अच्छा हीट वेस्ट जैकेट खरीदा जा सकता है।

Advertisment

Life style "Heating Jacket Electric Heated Vest Jacket with heater Thermal Vest Thermal Vest with heater
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें