Advertisment

CG News: बलरामपुर में गन्ना खेत के चारों ओर लगाया करंट, चपेट में आने से हाथी की मौत

राजपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत नरसिंहपुर में गन्ने के खेत में अवैध रूप से बिछाए गए करंट की चपेट में आने से एक नर हाथी की मौत हो गई है।

author-image
Agnesh Parashar
CG News: बलरामपुर में गन्ना खेत के चारों ओर लगाया करंट, चपेट में आने से हाथी की मौत

बलरामपुर। जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत नरसिंहपुर में गन्ने के खेत में अवैध रूप से बिछाए गए करंट की चपेट में आने से एक नर हाथी की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Advertisment

प्रतापपुर रेंज का मामला

दरअसल, प्रतापपुर रेंज से कल 28 हाथियों का दल नरसिंहपुर की तरफ पहुंचा हुआ था। हाथियों ने पहले एक घर को तोड़ा उसके बाद गन्ने की फसल की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान एक हाथी करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

एक आरोपी गिरफ्तार

मृतक हाथी की उम्र लगभग 8 से 10 साल बताई जा रही है। आरोपी ने अपने गन्ने की फसल को बचाने के लिए काफी दूर से करंट की सप्लाई करते हुए खेत के चारों ओर उसे बिछाया था। इस घटना के बाद वन विभाग के सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और डीएफओ के सामने हाथी का पीएम किया गया।

इसके बाद हाथी को दफनाया दिया गया है। इस पूरे मामले में करंट बिछाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

Advertisment

तीन साल में 14 हाथियों की करंट से मौत

छत्तीसगढ़ में हाथी मानव द्वंद्व में तीन साल में 55 हाथियों की मौत हुई है। इनमें 14 की मौत करंट से हुई है। छह हाथियों की मौत शिकारियों द्वारा लगाए गए बिजली करंट से हुई है। वहीं तीन साल में हाथी मानव द्वंद्व से जान माल की हानि के 58581 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इसमें कुल 53.43 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया गया है।

पत्थलगांव में हाथियों का उत्पात जारी

पत्थलगांव परिक्षेत्र के गांवों में हाथियों के आंतक से ग्रामीण परेशान हैं। मंगलवार की रात ग्राम पंचायत फरसाटोली के आश्रित ग्राम बनटोला में तीन हाथियों का दल आधी रात पहुंच गया। हाथियों के पहुंचते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। हाथियों ने दो घरों को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया।

वनपरिक्षेत्र के रेंजर कृपा सिंधु पैकरा ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 12 बजे तपकरा के जंगल से तीन हाथियों का दल बनटोला में पहुंचा। इस दौरान ग्रामीण नंदलाल उरांव अपनी पत्नी किशोरी(30), बेटे निर्मल(6) व अनुज(4) के साथ घर में सोए हुए थे।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

MP News: कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, नेता प्रतिपक्ष के नाम पर होगा मंथन

India Weather Update: देश के कई इलाकों में बढ़ रही ठंड, जानें कैसा रहेगा आज देश का मौसम

CG Weather Update: अम्बिकापुर में 8 डिग्री पर पहुँचा न्यूनतम तापमान, जानें आज कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम

Advertisment

MP के इस जिले में है चमत्कारी कुंड, ठंड में भी रहता है गरम पानी, चर्म रोग सकते कई बीमारियों मिलती है राहत!

14 Dec 2023 Rashifal: इस राशि के जातकों की शिक्षा और यात्रा से जुड़ी योजनाएं सफल होंगी, जानें अपना आज का राशिफल

chhattisgarh news balrampur news बलरामपुर न्यूज Elephant Menace Balrampur Rajpur Forest Range
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें