Advertisment

Pakistan Punjab Election: अक्टूबर में नहीं होगें पाक के पंजाब में चुनाव ! पांच महीने से अधिक समय के लिए टाला

पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने आर्थिक संकट में फंसे देश में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति का हवाला देते हुए पंजाब प्रांत में होने वाले विधानसभा चुनावों को पांच महीने से अधिक समय के लिए टाल दिया है।

author-image
Bansal News
Pakistan Punjab Election: अक्टूबर में नहीं होगें पाक के पंजाब में चुनाव ! पांच महीने से अधिक समय के लिए टाला

लाहौर। Pakistan Punjab Election पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने आर्थिक संकट में फंसे देश में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति का हवाला देते हुए पंजाब प्रांत में होने वाले विधानसभा चुनावों को पांच महीने से अधिक समय के लिए टाल दिया है।

Advertisment

ईसीपी ने आदेश में कही बात

ईसीपी ने बुधवार देर रात जारी एक आदेश में कहा कि आयोग के सामने लाई गई रिपोर्टों की जानकारी पर विचार करने के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया है कि ईमानदार, न्यायोचित, पारदर्शी तरीके से और संविधान के अनुसार चुनाव कराना असंभव है। ईसीपी द्वारा पहले चुनाव की निर्धारित तारीख 30 अप्रैल थी। आयोग ने कहा, “इसलिए चुनाव कार्यक्रम को वापस लिया जाता है और आठ अक्टूबर को मतदान की तारीख के साथ नया कार्यक्रम जारी किया जाएगा।”

इमरान खान ने की आलोचना

ईसीपी के इस कदम की पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने आलोचना की है। उन्होंने कहा कि चुनाव को अक्टूबर तक टाला जाना पाकिस्तान के संविधान का उल्लंघन है। पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों की विधानसभाओं को क्रमशः 14 और 18 जनवरी को खान की पार्टी की पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा भंग कर दिया गया था। ईसीपी ने कहा कि यह निर्णय सरकार और विभिन्न विभागों और खुफिया एजेंसियों द्वारा उपलब्ध करायी गयी इस जानकारी देने के बाद लिया गया कि “देश में कानून और व्यवस्था की स्थिति इस समय किसी भी प्रांत में चुनाव कराने की अनुमति नहीं देती है।

Advertisment
Election Commission Punjab assembly elections punjab elections punjab election punjab election news punjab election date election commission of pakistan election commission pakistan election in pakistan elections in pakistan pakistan election election commission postponed election in punjab election date announce in kpk punjab election in punjab election preparations in punjab kp punjab election date punjab and kpk elections punjab election latest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें