हाइलाइट्स
-
राजधानी में 5 घंटे तक हुई अघोषित कटौती
-
देर रात हुई कटौती से रातभर लोग रहे परेशान
-
भोपाल की करीब 25 हजार की आबादी प्रभावित
Power Cut in Bhopal: लोकसभा के रिजल्ट (Loksabha Result 2024) के साथ ही चुनाव खत्म हो गए हैं।
ऐसा माना जाता है कि एक आम आदमी को चुनाव के मद्देनजर जो रियायत मिलती है, वह चुनाव खत्म होते ही वापस ले ली जाती है।
दूध के बढे हुए दामों को इसी तरह से जोड़कर देखा जा रहा है।
ताजा मामला राजधानी भोपाल का है। 4 जून को इलेक्शन के रिजल्ट डिक्लेयर होते हैं और इसी के साथ अघोषित कटौती (Power Cut in Bhopal) का दौर शुरु हो जाता है।
7 घंटे बिजली कटौती
4 जून, मंगलवार को शाम होते होते भोपाल में मौसम ने करवट ली और रात तक एक दौर बारिश का आया।
हालांकि ये बारिश रात 9.30 बजे के बाद थम गई।
लेकिन भोपाल के कई इलाकों में रात 10 बजे से 3 बजे तक अघोषित कटौती (Power Cut in Bhopal) हो गई।
न हवा न बारिश, फिर भी गुल बिजली
रात 10 बजे से 3 बजे तक भोपाल में न तो तेज हवा चली और न ही बारिश हुई।
इसके बाद भी कई इलाकों में बिजली गुल (Power Cut in Bhopal) हुई।
बिजली कंपनी ने इसके पीछे जंफर और लाइन में फाल्ट कारण बताया।
ये भी पढ़ें: लोकसभा रिजल्ट के बाद गोल्ड रेट गिरा: जानें एक दिन में कितना टूटा सोना, चांदी की ये रही स्थिति
25 हजार की आबादी प्रभावित
बीती रात राजधानी में हुई अघोषित कटौती (Power Cut in Bhopal) से करीब 25 हजार की आबादी प्रभावित हुई।
देर रात तक बिजली नहीं आने से लोग ठीक तरह से सो भी नहीं पाए।
बारिश के बंद होने के करीब एक घंटे बाद लाइन में आए फाल्ट की बातें लोगों के गले नहीं उतरी।
अघोषित कटौती वाले इलाकों में मिसरोद, सलैया, बावड़िया कला सहित अन्य इलाके शामिल है।