/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/PHAQPUYk-12.webp)
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की वोटर लिस्ट को अपडेट किया जाएगा... बिहार में पहले चरण की सफलता के बाद अब बाकी राज्यों में भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी। 28 अक्टूबर से यह प्रक्रिया शुरू होगी, जबकि आज रात से ही इन राज्यों और UTs की वोटर लिस्ट फ्रीज हो जाएगी। इनमें शामिल हैं — अंडमान निकोबार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल। चुनाव आयोग के मुताबिक, BLO हर घर तीन बार जाकर मतदाता की जानकारी की जांच करेंगे, ताकि कोई फर्जी या डुप्लीकेट नाम सूची में न रहे और नए योग्य मतदाताओं को जोड़ा जा सके। इस प्रक्रिया में 31 दिसंबर 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नागरिकों को भी शामिल किया जाएगा। SIR के पहले चरण में बिहार में करीब 8 करोड़ मतदाताओं का डेटा अपडेट किया गया और आयोग को जीरो शिकायतें मिलीं। देशभर में वर्तमान में 99 करोड़ 10 लाख मतदाता हैं। अब आयोग का फोकस केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम और पुडुचेरी जैसे राज्यों पर है, जहां मई 2026 तक विधानसभा चुनाव होने हैं। SIR अभियान का मुख्य उद्देश्य है मतदाता सूची से फर्जी और डुप्लीकेट नाम हटाना, केवल भारतीय नागरिकों को सूची में बनाए रखना, और वोटर डेटा को पारदर्शी व भरोसेमंद बनाना.....
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें