Advertisment

MP Election 2023: सोशल मीडिया पर इलेक्शन वॉर! बीजेपी की साइबर योद्धा टीम के खिलाफ, कांग्रेस ने तैयार किए राजीव के सिपाही

बीजेपी ने सोशल मीडिया के जरिये वोटर्स को रिझाने और जनता तक पार्टी की बात पहुंचाने के लिए एक विशेष टीम बनाई है।

author-image
Agnesh Parashar
MP Election 2023: नामांकन भरने का आखिरी दिन आज, CM शिवराज और कमलनाथ का इंदौर दौरा

इंदौर। बदलते वक्त में चुनावी लड़ाई का तरीका भी बदल सा गया है। अब मैदान से ज्यादा जंग सोशल मीडिया पर नजर आती है।

Advertisment

यहां बयान कहीं ज्यादा धारदार होते हैं तो वार भी ज्यादा गंभीर और ये जरिया युवाओं को साधने के लिए सबसे मुफीद भी पार्टियों को नजर आता है।

यही वजह भी है कि सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर बीजेपी और कांग्रेस पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रही हैं।

साइबर योद्धा VS राजीव के सिपाही !

बीजेपी ने सोशल मीडिया के जरिये वोटर्स को रिझाने और जनता तक पार्टी की बात पहुंचाने के लिए एक विशेष टीम बनाई है। जिसे साइबर योद्धा नाम दिया गया है।

Advertisment

ये साइबर योद्धा अलग-अलग विधानसभाओं के मुद्दों को सोशल मीडिया पर पूरी ताकत के साथ उठा रहे हैं,  एमपी सरकार के साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में भी सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट किए जा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर भी तेज हुआ घमासान

बीजेपी ने इसके लिए एक हाईटेक वॉर रूम भी तैयार किया है। साइबर योद्धाओं का कहना है कि अब वक्त बदल चुका है।

इस हाईटेक दौर में कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पार्टी की बात पहुंचानी हो तो सोशल मीडिया से बेहतर कोई प्लेटफॉर्म नहीं हो सकता।

Advertisment

योद्धा और सिपाही में वार-पलटवार

बीजेपी के साइबर योद्धाओं को जवाब देने के लिए कांग्रेस भी तैयार है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया के लिए राजीव के सिपाही तैयार किए हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर तैयार की गई सोशल मीडिया की ये टीम विधानसभा वार अलग-अलग मुद्दों को उठा रही है।

इसके अलावा हर बूथ पर एक विशेष टीम तैयार की गई है जो सोशल मीडिया पर बीजेपी के हर हमले का जवाब देती है।

Advertisment

सोशल मीडिया पर भी तेज हुआ घमासान

सोशल मीडिया की ताकत को भुनाने में बीजेपी जहां मजबूत रणनीति के साथ काम कर रही है तो वहीं कांग्रेस भी सोशल मीडिया के जरिये अपनी ताकत दिखा रही है।

तैयारी दोनों तरफ से है। वार है पलटवार है। एक तरफ साइबर योद्धा है तो दूसरी तरफ है राजीव के सिपाही। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन किस पर भारी पड़ेगा।

 ये भी पढ़ें:

Assembly Election: विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस CWC की बैठक, उम्मीदवारों के नामों पर हुआ मंथन

Sarva Pitru Amavasya 2023: सर्वपितृ अमावस्या-शनिवार का महासंयोग आज, पितरों को खुश रखने का आखिरी मौका

Operation Ajay: इजरायल से भारतीयों का दूसरा जत्था पहुंचा दिल्ली, तेल अवीव से आए हैं 235 लोग

Weather Update Today: दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हा

Night Shift Duty: क्या आप भी करते हैं नाइट शिफ्ट? Memory Loss का हो सकता है खतरा

MP news Indore News मप्र न्यूज इंदौर न्यूज MP election 2023 मप्र चुनाव 2023 BJP cyber warriors Rajiv's soldiers बीजेपी साइबर योद्धा राजीव के सिपाही
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें